आप भी अपनी फोटो लगा सकते हैं प्रदर्शनी में

आप भी अपनी फोटो लगा सकते हैं प्रदर्शनी में द्वितीय वार्षिक फोटो प्रदर्शनी एक व दो जनवरी को कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पास लगेगी प्रदर्शनी इसमें शामिल होने के लिए कला एवं शिल्प महाविद्यालय के स्टूडेंट्स से कर सकते हैं संपर्क लाइफ रिपोर्टर. पटनाफोटो खींचने और उसे लोगों को दिखाने के शौकीन लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

आप भी अपनी फोटो लगा सकते हैं प्रदर्शनी में द्वितीय वार्षिक फोटो प्रदर्शनी एक व दो जनवरी को कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पास लगेगी प्रदर्शनी इसमें शामिल होने के लिए कला एवं शिल्प महाविद्यालय के स्टूडेंट्स से कर सकते हैं संपर्क लाइफ रिपोर्टर. पटनाफोटो खींचने और उसे लोगों को दिखाने के शौकीन लोगों के लिए खुश-खबरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा खींचे गये बेहतरीन फोटोग्राफ्स शहर के लोग देखें, तो आप फोटो प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं. एक व दो जनवरी को ‘सेकेंड पटना फोटो फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पास ओपेन में लगायी जायेगी. इसका आयोजन फोटोबाज ग्रुप कर रहा है. इसमें शामिल होने के लिए 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. इसमें दो फोटोग्राफ की इंट्री होगी. इसका साइज 10 बाइ 12 इंच होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इसमें शामिल होने के लिए कला एवं शिल्म महाविद्यालय में स्टूडेंट्स से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ इसके संयोजन अंकित रंजन से 9431020456 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.सीनियर फोटोग्राफर भी हो रहे हैं शामिलशहर के प्रमुख फोटोग्राफर्स की फोटोग्राफ्स की फोटो भी प्रदर्शनी में रहेगी. इसमें जू के निदेशक एस चंद्रशेखर, बीके जैन, अनुप मुखर्जी, नवीन कुमार, रजनीश राज, सुमन श्रीवास्तव, रवि साहनी, मजहर इलाही के साथ शहर के अन्य सीनियर फोटोग्राफर्स की फोटो प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी. इसके साथ मीडिया हाउस के भी कई फोटोग्राफर्स की फोटो यहां आपको देखने को मिलेगी. अभी तक करीब 30 सीनियर लोगों का नाम तय हो गया है, जिनके फोटो प्रदर्शनी में शामिल होंगे. महिला फोटोग्राफर्स को किया जायेगा प्रमोट अंकित रंजन ने बाताया कि लेडी फोटोग्राफर्स को प्रमोट करने के लिए प्रदर्शनी में शामिल होने वाली महिला फोटोग्राफर्स को इस बार सम्मानित किया जायेगा, ताकि महिलाएं अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लें और फोटोग्राफी में अपनी रूचि बढ़ाएं.

Next Article

Exit mobile version