फरहान के सामने मैं बस एक प्रशंसक
फरहान के सामने मैं बस एक प्रशंसकअभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है फरहान अख्तर के सामने वह एक प्रशंसक लड़की की तरह महसूस कर रही थीं. अदिति फिल्म वजीर में रॉक ऑन स्टार के साथ नजर आयेंगी. इस थ्रिलर-ड्रामा फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक बीजॉय नांबियार हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ […]
फरहान के सामने मैं बस एक प्रशंसकअभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है फरहान अख्तर के सामने वह एक प्रशंसक लड़की की तरह महसूस कर रही थीं. अदिति फिल्म वजीर में रॉक ऑन स्टार के साथ नजर आयेंगी. इस थ्रिलर-ड्रामा फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक बीजॉय नांबियार हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. अदिति ने कहा कि वह बॉलीवुड के लोगों के साथ बड़ी नहीं हुई हैं. फिल्म जगत के कई लोगों से आमना-सामना हो जाने पर वह अभिभूत हो जाती हैं. अदिति ने कहा, मैं बॉलीवुड के लोगों के साथ बड़ी नहीं हुई हूं. इसलिए उनके साथ फिल्म के सेट पर मौजूद रहना मजेदार रहा. बच्चन सर, फरहान, विधू विनोद चोपडा और बेजॉय जैसी शख्सीयतों के सामने आने पर हमेशा एक ऐसा क्षण आता ही है, जब मैं एक प्रशंसक लड़की की तरह उन्हें देखती रह जाती हूं. उन्होंने कहा, मैं फरहान के साथ भी एक प्रशंसक की तरह ही महसूस करती हूं, लेकिन कैमरे के सामने आते ही आप केवल अपना किरदार अदा करते हैं. जब मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला, तो मैं अवाक रह गयी थी. वजीर अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी.