पीसीआर के स्टाफ ने की महिला होमगार्ड जवान के साथ मारपीट
पीसीआर के स्टाफ ने की महिला होमगार्ड जवान के साथ मारपीट-एसएसपी से की शिकायत संवाददाता, पटना पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के स्टाफ वरूण कुमार पर बुजुर्ग महिला होमगार्ड विभा देवी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की है. घटना के बाद वे रोती हुई पीसीआर से एसएसपी कार्यालय तक गयी […]
पीसीआर के स्टाफ ने की महिला होमगार्ड जवान के साथ मारपीट-एसएसपी से की शिकायत संवाददाता, पटना पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के स्टाफ वरूण कुमार पर बुजुर्ग महिला होमगार्ड विभा देवी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की है. घटना के बाद वे रोती हुई पीसीआर से एसएसपी कार्यालय तक गयी थी. उन्हें देख कर काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी थी. हालांकि उन्होंने सीधे एसएसपी को जा कर मारपीट होने की जानकारी दी. विभा देवी ने एसएसपी को बताया है कि उसके साथ मारपीट की गयी और सभी तमाशबीन बने रहे.