संगठनात्मक चुनाव के बहाने पंचायतों पर कब्जा की तैयारी में राजद

संगठनात्मक चुनाव के बहाने पंचायतों पर कब्जा की तैयारी में राजदपंचायतों में राजद का संगठनात्मक चुनाव आज, प्रदेश कार्यालय से होगा चुनाव की मोनिटरिंगसंवाददाता, पटनापंचायत स्तर पर संगठनात्मक चुनाव के बहाने राजद अगले साल हेने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है. राज्य में लगभग 50 लाख सदस्यों को पंचायत स्तर पर संगठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:38 PM

संगठनात्मक चुनाव के बहाने पंचायतों पर कब्जा की तैयारी में राजदपंचायतों में राजद का संगठनात्मक चुनाव आज, प्रदेश कार्यालय से होगा चुनाव की मोनिटरिंगसंवाददाता, पटनापंचायत स्तर पर संगठनात्मक चुनाव के बहाने राजद अगले साल हेने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है. राज्य में लगभग 50 लाख सदस्यों को पंचायत स्तर पर संगठित करने के लिए पार्टी शुक्रवार को राज्य के सभी 8398 पंचायतों में एक ही दिन संगठनात्मक चुनाव करा रही है. इस चुनाव के माध्यम से पार्टी पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट गयी है. पार्टी की योजना के अनुसार संगठनात्मक चुनाव में सभी पंचायतों में एक अध्यक्ष और कम से कम पांच सदस्यों की कमेटी का गठन करेगी. पार्टी के नेताओं ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव के लिए एक सौ सदस्यों पर एक सौ सदस्यों से अधिक की सदस्यता पर दो डेलीगेट चुनने का प्रावधान किया है. यह डेलीगेट प्रखंड कमेटी के चुनाव में हिस्सा लेगी. पार्टीे नेताओं ने बताया कि भले ही यही डेलीगेट और पंचायतों के अध्यक्ष प्रखंड स्तर पर चुनाव में हिस्सा लेेंगे, पर पार्टी इसी के बहाने पंचायतों में नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर रही है. शुक्रवार को पूरे राज्य में एक ही दिन होने वाले इस चुनाव पर नजर रखने के लिए पार्टी ने प्रखंड के नेताओं को प्राथमिक इकाई निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. पार्टी को उम्मीद है कि पंचायत स्तर पर विस्तार से पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में सीटों पर कब्जा किया जा सकेगा. इसका आने वाले दिनाें में विभिन्न चुनावों पर असर देखने को मिलेगा. राजद नेताओं ने बताया कि पार्टी ने गंभीरता पूर्वक पंचायत स्तर पर जहां सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी का विस्तार किया है. पंचायत स्तर पर शुक्रवार को हो रहे संगठनात्मक चुनाव की मोनिटरिंग किया जायेगा. प्रदेश कार्यालय से मोनिटरिंग करने वाले नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे,तनवीर हसन, चितरंजन गगन, मुंद्रिका सिंह यादव, प्रगति मेहता आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version