profilePicture

निगम बोर्ड की बैठक कराना हो सकता है मुश्किल

निगम बोर्ड की बैठक कराना हो सकता है मुश्किलसंवाददाता, पटना मेयर अफजल इमाम ने निगम बोर्ड की बैठक की तिथि 29 दिसंबर को निर्धारित करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित करे. हालांकि, बोर्ड की बैठक को होने पर संशय गहरा गया है. इसका कारण है कि बैठक संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

निगम बोर्ड की बैठक कराना हो सकता है मुश्किलसंवाददाता, पटना मेयर अफजल इमाम ने निगम बोर्ड की बैठक की तिथि 29 दिसंबर को निर्धारित करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित करे. हालांकि, बोर्ड की बैठक को होने पर संशय गहरा गया है. इसका कारण है कि बैठक संचालित करने को लेकर कम से कम 29 पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य है, तभी कोरम पूरा होगा. लेकिन, मेयर अफजल इमाम और रूप नारायण मेहता फिर डिप्टी मेयर को लेकर आमने-सामने आ गया है. पार्षदों का कहना है कि रूप नारायण मेहता के समर्थक पार्षद बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसके साथ ही मेयर अफजल इमाम गुट के भी कुछ पार्षद बैठक में शामिल नहीं होंगे. मेयर गुट के जिन पार्षदों को स्थायी समिति से बाहर किया गया है, वे पार्षद भी नाराज चल रहे है. इस स्थिति में मेयर अफजल इमाम को बैठक करना लेना मुश्किल लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version