टेलीनार से जुड़े 20 करोड़ ग्राहक, वज्ञिापन
टेलीनार से जुड़े 20 करोड़ ग्राहक, विज्ञापनसंवाददाता, पटनाबिहार सहित कई प्रदेशों में संचालित हो रही टेलीनॉर मोबाइल कंपनी ने अपने 20 करोड़ ग्राहक पूरा करने दावा गया है. कंपनी के सीइओ सिग्वे ब्रेके ने बताया कि टेलॉनीर ग्रुप कंपनी 1990 से संचार सेवा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने में […]
टेलीनार से जुड़े 20 करोड़ ग्राहक, विज्ञापनसंवाददाता, पटनाबिहार सहित कई प्रदेशों में संचालित हो रही टेलीनॉर मोबाइल कंपनी ने अपने 20 करोड़ ग्राहक पूरा करने दावा गया है. कंपनी के सीइओ सिग्वे ब्रेके ने बताया कि टेलॉनीर ग्रुप कंपनी 1990 से संचार सेवा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने में 50 लाख ग्राहक जुड़े हैं. ब्रेके ने कहा कि कंपनी समय-समय पर नयी स्कीम लांच कर रही है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.