समय पर ही कचरा फेंकें, वरना आपकी जेबें होंगी ढीली
पटना : एक बार फिर कचरा उठाव को लेकर नगर निगम काफी गंभीर हो गया है. समय पर कचरा उठाव से लेकर सही से कूड़ा प्वाइंट पर गिराने को लेकर कार्य योजना बनायी जा रही है. स्थायी समिति की बैठक में लिये गये फैसले का तेजी से कार्यान्वयन के लिए कवायद तेज कर दी गयी […]
पटना : एक बार फिर कचरा उठाव को लेकर नगर निगम काफी गंभीर हो गया है. समय पर कचरा उठाव से लेकर सही से कूड़ा प्वाइंट पर गिराने को लेकर कार्य योजना बनायी जा रही है.
स्थायी समिति की बैठक में लिये गये फैसले का तेजी से कार्यान्वयन के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. बैठक की प्रोसेडिंग पर हस्ताक्षर होते ही तत्काल निर्णय का पालन किया जायेगा. निगम ने कार्ययोजना तैयार करने के साथ-साथ प्रमुख सड़कों के कूड़ा प्वाइंटों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है. निगम क्षेत्र के अशोक राजपथ, गांधी मैदान के चारों ओर, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग, बेली रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, कदमकुआं रोड, नाला रोड, दरियागंज रोड, पुराना बाइपास रोड, कंकड़बाग मुख्य रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी मुख्य रोड आदि जगहों पर कचरा उठाव अभियान चलेगा.
कूड़ा प्वाइंटों से कचरे सुबह नौ बजे तक उठाये जायेंगे. साथ ही इन सड़कों के कूड़ा प्वाइंटों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कचरा गिराने पर रोक रहेगी. प्रतिबंधित टाइम में कचरा फेंकनेवालों पर जुर्माना किया जायेगा. निगम प्रशासन चिह्नित बड़े-बड़े कूड़ा प्वाइंटों पर कर्मचारी तैनात करेगा.