एसटीएफ ने आठ अपराधियों को पकड़ा
पटना : मुंगेर के आठ अपराधियों को पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र से एसटीएफ की मदद से पकड़ा गया. इसमें हथियारों का सबसे बड़ा जखीरा रामकृष्ण से बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी मुंगेर के ही हैं. इसमें दो कुख्यात गौतम मंडल और धातो मंडल भी शामिल हैं. ये दोनों अपराधी नक्सलियों को […]
पटना : मुंगेर के आठ अपराधियों को पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र से एसटीएफ की मदद से पकड़ा गया. इसमें हथियारों का सबसे बड़ा जखीरा रामकृष्ण से बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी मुंगेर के ही हैं. इसमें दो कुख्यात गौतम मंडल और धातो मंडल भी शामिल हैं.
ये दोनों अपराधी नक्सलियों को भी हथियार सप्लाई करते थे. मुंगेर डीएसपी के नेतृत्व में वहां के पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम इन अपराधियों का पीछा करते पटना तक आयी थी. पटना में इनके अलग-अलग थाना छिपे होने की सूचना मिली थी.
शुरुआत में इस गैंग के अपराधियों की निशानदेही पर रामकृष्ण नगर में छापा मारा गया, जहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि पिस्टल समेत कई हथियार जब्त किये गये हैं.