दरभंगा हाउस व ह्वीलर सीनेट हॉल को 10 लाख
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा व आइटी मंत्री डा़ॅ अशोक चौधरी ने दरभंगा हाउस व ह्वीलर सीनेट हॉल के जीर्णोद्धार के लिए 10-10 लाख रुपये दिये. उन्होंने अपने पार्षद फंड से मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत राशि दी. शिक्षा मंत्री ने पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस व ह्वीलर सीनेट हॉल की बदहाल स्थिति पर […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा व आइटी मंत्री डा़ॅ अशोक चौधरी ने दरभंगा हाउस व ह्वीलर सीनेट हॉल के जीर्णोद्धार के लिए 10-10 लाख रुपये दिये. उन्होंने अपने पार्षद फंड से मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत राशि दी.
शिक्षा मंत्री ने पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस व ह्वीलर सीनेट हॉल की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वे इस विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.
ह्वीलर सीनेट के सदस्य भी रहे हैं. इस विश्वविद्यालय से मेरा निजी लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय देश का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए केंद्र से अनुरोध किया जायेगा.