सीपी व भोला ने मोदी पर साधा निशाना

पटना : भाजपा के बुजुर्ग नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा सीपी ठाकुर ने कीर्ति आजाद के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि कीर्ति आजाद को दल से निकाले जाने सबंधी मोदी के बयान की कोई जरूरत नहीं थी. सांसद भोला सिंह, आरके सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:41 AM
पटना : भाजपा के बुजुर्ग नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा सीपी ठाकुर ने कीर्ति आजाद के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि कीर्ति आजाद को दल से निकाले जाने सबंधी मोदी के बयान की कोई जरूरत नहीं थी. सांसद भोला सिंह, आरके सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा बागी नहीं हैं. चुनाव में हार के बाद नेताओं ने अपना दर्द बताया है. केंद्रीय नेतृत्व को सबसे बात करनी चाहिए.
बिहार प्रदेश नेतृत्व में बदलाव होना तय है. इधर, बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने कहा कि राजनीति में मोदी की दया से कोई जीवित नहीं है. अभी उनके हाथ में तलवार है. जिसे चाहे उसे काट दे सकते हैं. लेकिन सब दिन उनके हाथ में तलवार नहीं रहेगी.
दूसरे के हाथ में भी तलवार रहेगी. जब उनकी गर्दन कटेगी तो वे कहां रहेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि कीर्ति आजाद को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड किया है. पार्टी का यह उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मामले में उन्होंने कहा कि पार्टी के संज्ञान में सब बात है. पार्टी को निर्णय लेना है. उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी का अंदरूनी मामला है.

Next Article

Exit mobile version