पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी अब छातीपिटन बयान दे रहे हैं. उनके बयान से यह साबित हो गया है कि वो इस बात को मान गये हैं कि नीतीश कुमार हर वर्ग में लोकप्रिय थे और हैं. नीतीश कुमार बिहार के ही हीरो नहीं, बल्कि देश के सुपरस्टार हैं.
जब बिहार में विधानसभा का चुनाव हो रहा था तो सुशील मोदी महिलाओं के बढ़े हुए वोट को अपना बता रहे थे कि महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया है. सुशील मोदी को अपने उन बयानों को निकाल कर देखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से वोटर को इस तरह के बयान देकर भ्रम में डाला था.
संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इस लिहाज से लोकप्रिय हैं तो जिन 20 सीटों पर महिला वोटरों की मौजूदगी पुरुषों के मुकाबले 17 फीसदी से भी ज्यादा रही थी, उनमें से जदयू 11 सीटों पर वह विजयी रही. इन 11 सीटों पर जदयू की जीत का फासला 14,000 से 54,000 के बीच रहा.
महिलाएं नीतीश कुमार के विकास और खास कर कानून-व्यवस्था में सुधार की कायल हैं और यही वजह कि महिलाओं ने नीतीश कुमार को बंपर वोट दिये. नीतीश कुमार महिला वोटरों की पहली पसंद रहे हैं. बेदाग छवि और जंगल राज से निजात दिलाने के दम पर ही पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के नाम महिलाओं ने मुहर लगाई थी और इस बार भी वही विश्वास कायम रहा.