सूबे में 700 वोटरों पर होगा एक बूथ

पंचायत चुनाव : आयोग की गाइडलाइन जारी 27 जनवरी को बूथों की सूची का प्रारूप प्रकाशन दो किमी के अंदर बनाये जायेंगे मतदान केंद्र, भवन नहीं रहने पर बनेंगे चलंत बूथ पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2016 के लिए बूथों की स्थापना का गाइड लाइन जारी कर दी है. इस बार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:49 AM
पंचायत चुनाव : आयोग की गाइडलाइन जारी
27 जनवरी को बूथों की सूची का प्रारूप प्रकाशन
दो किमी के अंदर बनाये जायेंगे मतदान केंद्र, भवन नहीं रहने पर बनेंगे चलंत बूथ
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2016 के लिए बूथों की स्थापना का गाइड लाइन जारी कर दी है. इस बार के चुनाव में सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र होगा. एक मतदान केंद्र पर सात सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या पर सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
राज्य आयोग ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों के भेजे गये पत्र में मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन की तिथि का कार्यक्रम दे दिया है. बूथों की सूची के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी 2016 से पांच फरवरी 2016 तक करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान ही मतदाताओं से दावे-आपत्तियों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. आयोग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बूथों के गठन में मतदाताओं की संख्या का ध्यान रखा जाना आवश्यक है.
एक बूथ पर अधिकतम 700 मतदाताओं की संख्या होगी. 701-1000 तक मतदातओं के लिए अतिरिक्त या सहायक बूथ की स्थापना की जानी चाहिए. यह संख्या इसलिए निर्धारित की गयी है कि एक मतदाता को छह मतपत्रों (बैलेट) के द्वारा छह प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करना है. एक मतदाता वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच व सरपंच के लिए मतदान करेगा. इसमे अधिक समय खर्च होता है.
आयोग ने जिलों को कहा है कि बूथों के चयम में यह ध्यान रखा जायेगा कि ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी, अर्द्ध सरकारी या सार्वजनिक भवन उपलब्ध रहने पर उसी में बूथों की स्थापना की जाये. आगर सरकारी भवन नहीं हो तो सरकारी भूमि पर विकल्प के रूप में चलंत मतदान केंद्र की स्थापना की जाये. किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की स्थापना किसी कारण से बिल्कुल संभव नहीं है तो ऐसी स्थिति में उससे सटे हुए उसी पंचायत के सीमा के अंदर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में भी बूथ बनाया जा सकता है.
बूथों की स्थापना करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि किसी भी मतदाता को दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी नहीं पड़े. एक भवन में अधिकतम चार मतदान केंद्र स्थापित किये जा सकते है. वर्ष 2011 के पंचायत आम निर्वाचन में एक लाख 17 हजार 351 बूथों की स्थापना की गयी थी. पंचायत आम चुनाव 2016 में आयोग का मानना है कि नये चुनाव में हर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 15-20 फीसदी का वृद्धि हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version