पटना : प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर आज भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्रिसमस का उत्साह राजधानी पटना में भी आज सुबह से ही लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. एक ओर जहां कुछ लोग क्रिसमस को अपने दोस्तों के संग मनाते दिखे. वहींसूबेके स्वास्थ्य,लघु जल संसाधनएवं पर्यावरण व वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी क्रिसमस केअवसरपर घुड़सवारी करते देखे गये. तेज प्रताप ने 10 सर्कुलर आवास से 5 देशरत्न आवास तक की हॉर्स राइडिंग का मजा लिया.
गौर हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादवको तीन मंत्रालयों का जिम्मा सौंपा गया है. जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादवसूबेके उपमुख्यमंत्रीहैं. वहीं, क्रिसमस के अवसर पर राजधानी की सड़कों पर सुबह से ही तांगे पर सवार होकर सांता लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं. क्रिसमस का रंग कॉलेज की लड़कियों पर भी दिखा. क्रिसमस के रंग में लड़कियां इस बात से बेहद खुश दिखीं कि आज का पूरा दिन दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करना है.