CM नीतीश कुमार ने भी गाया जिंगल बेल
पटना : क्रिसमस के मौके पर 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इसाई समुदाय के लोगों ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें क्रिसमस की बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के समग्र प्रगति व सुख, शांति की कामना की. मुख्यमंत्री को क्रिसमस की बधाई देने वालों में अल्पसंख्यक […]
पटना : क्रिसमस के मौके पर 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इसाई समुदाय के लोगों ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें क्रिसमस की बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के समग्र प्रगति व सुख, शांति की कामना की. मुख्यमंत्री को क्रिसमस की बधाई देने वालों में अल्पसंख्यक इसाई कल्याण संघ के सचिव एस. के. लॉरेंस, अल्पसंख्यक इकाई कल्याण संघ के अध्यक्ष व बिहार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक, बिहार आदिवासी महासंघ के पूर्व महासचिव इग्नेशिअस हेम्ब्रम, संघ के सहायक सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार, संघ के युवा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पैट्रिक, समाजसेविका सोनी एस. कुमार व करूणा के. डेविड मौजूद थे.
इनके अलावा इंडिया पेंटिकोस्टल चर्च बिहार के महासचिव एबीपी मैथ्यू के नेतृत्व में पन्द्रह सदस्यीय दल मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं और संगीत के जरिये प्रभु यीशु के जन्म की कहानी सुनायी. इस मौके पर मैथ्यू ने प्रभु यीशु के उद्धार का संदेश बांटा. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु दुनिया में मानव जाति को पाप से बचाने आये थे. उनकी मृत्यु हुई और फिर से वे जी उठे. क्रिसमस का सही अर्थ यही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी क्रिसमस के अवसर पर मिलने वाले सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी.