अनुशासित जीवन मूल्यों को अपनाएं
अनुशासित जीवन मूल्यों को अपनाएंडीएवी पब्लिक स्कूल में चरित्र निर्माण शिविर का समापनपटना. गोला रोड स्थित डाॅ डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन हो गया. अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आर्य प्रादेशिक सभा (नयी दिल्ली) के सेक्रेटरी एसके शर्मा ने कार्यक्रम का आरंभ किया और विद्यालय […]
अनुशासित जीवन मूल्यों को अपनाएंडीएवी पब्लिक स्कूल में चरित्र निर्माण शिविर का समापनपटना. गोला रोड स्थित डाॅ डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन हो गया. अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आर्य प्रादेशिक सभा (नयी दिल्ली) के सेक्रेटरी एसके शर्मा ने कार्यक्रम का आरंभ किया और विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत राय के अतिरिक्त पटना प्रक्षेत्र के विद्यालयों के प्राचार्य ने उनका स्वागत किया. इस शिविर में पटना क्षेत्र के 15 विद्यालयों के लगभग 600 शिविरार्थी अनुशासितपूर्वक जीवन मूल्यों को आत्मसात किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसके शर्मा ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का त्याग आज भी हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करती है. वे बिहार तीन बार आये और यहां आकर उनके जीवन संपर्क की अनुभूति प्राप्त कर अपने को कृतार्थ महसूस कर रहा हूं. उन्होंने डीएवी को राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी प्राचीन भूमिका में आने का आह्वान किया. आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रधान पूनम सूरी का संदेश पहुचाते हुए उन्होंने कहा कि हमें आस्तिकता, संसार सुख के लिए ईश्वर के न्यायकारी व सर्वव्यापकता में विश्वास, वेद में विश्वास पर करना होगा और चरित्र निर्माण शिविर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना होगा. साथ ही महात्मा नारायण दास ग्रोवर को श्रद्धांजलि देते हुए सुखद भविष्य और शिविर की सफलता की कामना की. इसके अलावा उन्होंने बस्ती के अभावग्रस्त लोगों के बीच कंबल बांटा. गया प्रक्षेत्र के सह निदेशक यूएस प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ अंतिम दिन का कार्यक्रम समाप्त हुआ. अंत में शिविर का झंडा फहरा कर अगले शिविर का दायित्व आयोजक विद्यालय को सौंपा गया.