बच्चों ने लिया देश के लिए जीने का संकल्पसरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारीशरीफ में मना वार्षिकोत्सवएकांकी में बच्चों ने दिखाया गुरु तेग बहादुर का बलिदानलाइफ रिपोर्टर @ पटनाजिस देश में घर-घर सैनिक हों. जिसके देश बलिदानी हों. वह देश नहीं स्वर्ग है, जिसे देख अरि के मस्तक भी झुक जाते हैं. फुलवारीशरीफ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव और विद्यालय के संस्थापक शिवकुमार की जयंती के दौरान जब बच्चों ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान पर आधारित एकांकी पेश किया, तो देखनेवालों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. दर्शकों ने महसूस किया कि वे कितने सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने ऐसी धरा पर जन्म लिया है, जिसकी रक्षा के लिए वीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी.पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक में बच्चों बड़े ही प्रभावशाली तरीके से यह दिखाने की कोशिश की कि पर्यावरण को बचाने की बात तो हर माेर्चे पर हो रही है, लेकिन इसके नतीजे एकदम शून्य हैं. हर कोई एक-दूसरे पर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेवारी थोंपने में लगा हुआ है, लेकिन असल में खुद की जिम्मेवारियों से ही लोग अवगत नहीं हैं. यदि अवगत हैं भी तो उसे निभा नहीं रहे हैं.शौर्य का प्रदर्शनदेशप्रेम के गीतों ने बच्चों के अंदर गजब-सा जोश भर दिया. बच्चों के अभिभावकों को भी तब उनके टैलेंट का एहसास होने लगा, जब उन्होंने पिरामिड, सूर्य नमस्कार, चक्रयोग और अग्निचक्र में हिस्सा लेकर अपने शौर्य का परिचय दिया. साथ ही मुख्य अतिथि एम्स, पटना के निदेशक गिरीश कुमार सिंह के भाषण से भी बच्चों ने प्रेरणा ली. उन्होंने बच्चों को उसी क्षेत्र में कैरियर बनाने का संदेश दिया, जिसमें उनकी रुचि हो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने बच्चों को देश से प्रेम करने का संदेश दिया और कहा कि वे जो भी करें, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इससे देश को भी कितना लाभ मिलेगा. विद्या भारती के पूर्व महामंत्री रमेंद्र राय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया और विभाग प्रमुख रमेश चंद्र द्विवेदी ने भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली की वकालत की. विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल और विद्यालय के सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिये.समाज सेवा भी जरूरीप्रधानाध्यापक रतन कुमार गुप्ता ने बच्चों से कहा कि बच्चों को शिवकुमार के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने समाज के लिए जीवन समर्पित कर दिया. साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए समाज से भी आगे अपील की. वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन में टीचर्स सूर्य कुमार सिंह, शिवलोक कुमार, रुबी, प्रीति, अरुण कुमार, अर्जुन प्रसाद, पूनम देवी आदि का भी विशेष योगदान रहा. बच्चों ने भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
BREAKING NEWS
बच्चों ने लिया देश के लिए जीने का संकल्प
बच्चों ने लिया देश के लिए जीने का संकल्पसरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारीशरीफ में मना वार्षिकोत्सवएकांकी में बच्चों ने दिखाया गुरु तेग बहादुर का बलिदानलाइफ रिपोर्टर @ पटनाजिस देश में घर-घर सैनिक हों. जिसके देश बलिदानी हों. वह देश नहीं स्वर्ग है, जिसे देख अरि के मस्तक भी झुक जाते हैं. फुलवारीशरीफ स्थित सरस्वती शिशु विद्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement