10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल पुरानी गाड़ियों को खोज रही पुलिस

15 साल पुरानी गाड़ियों को खोज रही पुलिस फ्लैग : 15 साल पहले कंप्यूटराइजेशन नहीं होने के कारण वाहनों का आंकड़ा जुटाना परिवहन कार्यालय के लिए टेढ़ी खीरसंवाददाता, पटनाराजधानी के वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2000 के पहले खरीदी गयी सभी डीजल गाड़ियों को […]

15 साल पुरानी गाड़ियों को खोज रही पुलिस फ्लैग : 15 साल पहले कंप्यूटराइजेशन नहीं होने के कारण वाहनों का आंकड़ा जुटाना परिवहन कार्यालय के लिए टेढ़ी खीरसंवाददाता, पटनाराजधानी के वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2000 के पहले खरीदी गयी सभी डीजल गाड़ियों को सड़क से हटाया जायेगा और इन गाड़ियों को अब रजिस्ट्रेशन व फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं दिया जायेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक वैसी गाड़ियों का जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन पर रोक लगायी जायेगी. ऐसे में दूसरे जिलों में भी ऐसी गाड़ियां नहीं चलेंगी. फिलहाल डीटीओ कार्यालय विभागीय आदेश का इंतजार कर रहा है, क्योंकि डीटीओ के यहां 15 साल पूर्व कंप्यूटराइज सिस्टम नहीं था. ऐसे में उन गाड़ियों का ब्योरा कंप्यूटर में नहीं होकर फाइलों में पड़ी होगी और उसे निकालने में समय लगेगा. दूसरी ओर शनिवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय हो जायेगा कि पटना या पूरे बिहार में यह अभियान चलेगा. इसके बाद सोमवार से सभी जिला कार्यालयों में आदेश की कॉपी भेज दी जायेगी. स्कूली बच्चों व पुलिस को होगी परेशानी 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक लगने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व पुलिस को होगी. एक अनुमान के मुताबिक सबसे अधिक अनफिट गाड़ियों का इस्तेमाल स्कूल व सरकारी दफ्तरों में होता है.उसी खटारा गाड़ियों से बच्चे व अधिकारी अपना काम करते हैं. दूसरी ओर पुलिस थानों में बहुत-सी डीजल गाड़ियों का उपयोग होता है, जो कि 15 साल से काफी अधिक पुरानी हो चुकी है.इन इलाकों में सबसे अधिक हैं डीजल गाड़ियांबस अड्डा, पुनपुन रोड, अशोक राज पथ, कुर्जी, दानापुर, फुलवारी, नासरीगंज, पटना सिटी, दीदारगंज, फतुहा, स्टेशन रोड, आर ब्लाॅक सहित अन्य जगहों पर. डीजल गाड़ियों की संख्या – ऑटो : दो हजार से अधिक – मिनी बस : 150 से अधिककोट : सरकार का यह कदम सही है, लेकिन इसका विकल्प खोजे बिना इसे लागू नहीं करना चाहिए. दिल्ली-बंगाल की तर्ज पर यहां भी सरकार को कुछ करना चाहिए. यह नियम पहले से कई राज्यों में है.- राजकुमार झा, महासचिव, बिहार राज्य ऑटो चालक संघ कोट : शनिवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद जो दिशा-निर्देश दिया जायेगा, उसके मुताबिक काम होगा. फिलहाल इसको लेकर पहला स्टेज क्या होगा और किस तरह से 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों काे सड़क से बाहर किया जायेगा, इसको लेकर सोमवार से विभागीय प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. – नवीन चंद्र झा, परिवहन आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें