तेली समाज भी राजनीति में सशक्त भागीदारी निभायेगा
तेली समाज भी राजनीति में सशक्त भागीदारी निभायेगा पटना. शुक्रवार को अवर अभियंता भवन में तेली जाति के निर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह का उद्घाटन करते हुए छपरा के विधायक डाॅ सीएन गुप्ता ने कहा कि तेली समाज भी राजनीति में सशक्त भूमिका निभायेगा. बिना मजबूत राजनीतिक भागीदारी के समाज का विकास […]
तेली समाज भी राजनीति में सशक्त भागीदारी निभायेगा पटना. शुक्रवार को अवर अभियंता भवन में तेली जाति के निर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह का उद्घाटन करते हुए छपरा के विधायक डाॅ सीएन गुप्ता ने कहा कि तेली समाज भी राजनीति में सशक्त भूमिका निभायेगा. बिना मजबूत राजनीतिक भागीदारी के समाज का विकास नहीं होगा. समारोह में विधायक रामनारायण मंडल, राजकुमार साह, लालबाबू गुप्ता, नारायण प्रसाद तथा विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद सहित कई उम्मीदवारों को भी सम्मानित किया गया. विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि राजग ने तेली जाति के 10 लोगों को टिकट दिया. इसमें 5 जीते, अगर 40 के 50 सीटें मिलती, तो 20 से 30 सीटों पर जीत होती. सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आनेवाले समय में जो पार्टी अधिक भागीदारी देगा, उसी के साथ हम लोग खड़े रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता हरिनंदन प्रसाद तथा संचालन प्रो अमरकांत साह ने किया. मौके पर प्रो महेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, दीपक कुमार गुप्ता, नितीन कुमार, केदारनाथ गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद साहु, मनोज कुमार गुप्ता, कपिलदेव प्रसाद, विश्वनाथ साह आदि मौजूद थे.