आजीआइएमएस में अगले साल से 10 सीटों पर होगी पीजी की पढ़ायी
आजीआइएमएस में अगले साल से 10 सीटों पर होगी पीजी की पढ़ायी- आइजीआइएमएस का एमसीआइ की टीम ने किया था निरीक्षण- तीन विभागों में 10 सीटों पर पढ़ायी करने की दी अनुमति- अगले साल से शुरू होगी पीजी की पढ़ायीसंवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आइजीआइएमएस के तीन विभागों में पीजी की पढ़ायी के लिए […]
आजीआइएमएस में अगले साल से 10 सीटों पर होगी पीजी की पढ़ायी- आइजीआइएमएस का एमसीआइ की टीम ने किया था निरीक्षण- तीन विभागों में 10 सीटों पर पढ़ायी करने की दी अनुमति- अगले साल से शुरू होगी पीजी की पढ़ायीसंवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आइजीआइएमएस के तीन विभागों में पीजी की पढ़ायी के लिए मान्यता मिल गयी है. पढ़ायी अगले साल से शुरू हो जायेगी. दरअलस, एक सप्ताह पहले एमसीआइ की टीम ने आइजीआइएमएस का निरीक्षण किया था. इंफ्रास्ट्रक्चर आदि सुविधा की रिपोर्ट तैयार की गयी थी. इसके बाद एमसीआइ ने तीन विभागों में 10 सीटों पर पढ़ायी की अनुमति दी है. आइजीआइएमएस के डायरेक्टर एनआर विश्वास ने बताया कि एनेसथीसिया, पीएसएम, फॉर्मोलाजी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ायी शुरू होगी. कुल 10 सीटों पर नामांकन होगा. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.