profilePicture

बड़ी सफलता: टॉप टेन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

पटना : ऑपरेशन विश्वास में फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 28 अपराधियों को पकड़ा गया. इनमें अनाज व स्टांप की कालाबाजारी के अलावा हत्या, लूट, रंगदारी मांगनेवाले अपराधी भी शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. खास बात यह रही कि विक्रम पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 1:25 AM
an image
पटना : ऑपरेशन विश्वास में फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 28 अपराधियों को पकड़ा गया. इनमें अनाज व स्टांप की कालाबाजारी के अलावा हत्या, लूट, रंगदारी मांगनेवाले अपराधी भी शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. खास बात यह रही कि विक्रम पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मिथिलेश कुमार उर्फ हुड़दंग सिंह को गिरफ्तार किया है. मिथिलेश विक्रम के ही अराप का रहनेवाला है. उसके खिलाफ विक्रम व बिहटा थाने में कई संगीन मामले दर्ज है. गुप्त सूना के आधार पर अराप गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा.
दीदारगंज से पकड़ा गया छेड़खानी का आरोपित
उधर दीदारगंज पुलिस ने भी कुख्यात अपराधी बिहारी राय उर्फ बिहारी गोप को पकड़ लिया. वह दीदारगंज इलाके का ही रहनेवाला है. उसके खिलाफ दीदारगंज थाने में तीन अापराधिक मामले दर्ज हैं. वह कोचिंग आनेवाली छात्राओं से भी छेड़खानी करता था.
घरों में चोरी करनेवाला भी पकड़ाया : दीघा पुलिस ने पेशेवर चोर मोहन कुमार उर्फ रंजीत को पकड़ लिया. वह दीघा की फेयर फिल्ड कॉलोनी का रहनेवाला है और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. उसके खिलाफ दीघा व शाहपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह नवयुवकों को बहला-फुसला कर अपने गिरोह में शामिल करता था.
लूटपाट गिरोह का सरगना गिरफ्तार
बाइपास पुलिस ने लूटपाट करनेवाले गिरोह के सरगना प्रयाग साह को पकड़ लिया. व राघोपुर के रूस्तमपुर का रहनेवाला है. उसने बाइपास थाना इलाके में टेंपो चलाने की आड़ में वह लूटपाट करता था. उसने कुछ दिन पहले रोशन नाम के व्यक्ति को हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में टेंपो पहले ही बरामद कर लिया था, लेकिन यह फरार था.
कदमकुआं से रंगदार को पकड़ा गया
कदमकुआं पुलिस ने रंगदार बैजू प्रसाद को पकड़ लिया. उसने खेतान मार्केट के व्यवसायी विजय कृष्ण गुप्ता से रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस के समक्ष उसका नाम आ गया था, लेकिन यह फरार था. उसने दूसरे के नाम का सिम का उपयोग कर धमकी दी थी. पुलिस ने सिम मालिक कैलाश महतो को पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि यह नंबर उसका लड़का मुन्ना उपयोग करता है. पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि उसने वह सिम राहुल को दे दिया था और राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मौसा बैजू को दे दिया था. पुलिस कड़ी-से-कड़ी को जोड़ते हुए बैजू तक पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version