पुनपुन के पास बनने वाले एयरपोर्ट का मामला फंसा
पटना: पटना मास्टर प्लान में पुनपुन के निकट बनने वाले नये एयरपाेर्ट का मसला फंस गया है. प्रस्तावित एयरपोर्ट का मामला अभी तक नागरिक विमानन प्राधिकरण के पास चार महीनों से लंबित पड़ा है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नव प्रस्तावित एयरपोर्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध भारत सरकार के एयरपोर्ट ऑथिरिटी […]
पटना: पटना मास्टर प्लान में पुनपुन के निकट बनने वाले नये एयरपाेर्ट का मसला फंस गया है. प्रस्तावित एयरपोर्ट का मामला अभी तक नागरिक विमानन प्राधिकरण के पास चार महीनों से लंबित पड़ा है.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नव प्रस्तावित एयरपोर्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध भारत सरकार के एयरपोर्ट ऑथिरिटी से किया था. फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 11 लाख रुपये भी ऑथिरिटी को दिये थे, साथ ही एक माह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया था. नये मास्टर प्लान में राजधानी के दक्षिण तरफ पुनपुन के पास डुमरी हाल्ट में नये एयरपोर्ट को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया था. मास्टर प्लान में इसके लिए विस्तृत अध्ययन कर नक्शे में क्षेत्र को भी दिखाया गया है.
मास्टर प्लान में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए जब एयरपोर्ट ऑथिरिटी को पत्र भेजा गया, तो उसने आपत्ति जतायी. एयरपोर्ट ऑथिरिटी का कहना था कि एयरपोर्ट के लिए निर्धारित स्थल का क्षेत्र जलमग्न रहने वाला है. ऐसे में वहां पर एयरपोर्ट का निर्माण करना असंभव है. इधर, सरकार ने मास्टर प्लान में निर्धारित डुमरी स्थित क्षेत्र के फिजिबिलिटी के अध्ययन के लिए एयरपोर्ट ऑथॉरिटी से अनुरोध किया है. सरकार का मानना है कि लो-लैंड की भरायी कर उस समस्या से निजात पाया जा सकता है. पहले एयरपोर्ट के लिए भारत सरकार से रिपोर्ट तो मिल जाये.
प्रतिदिन बन रही है 25 से 40 किलोमीटर सड़क
पटना. सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुलभ बनाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग प्रतिदिन 25 से 40 किलोमीटर सड़क बना रहा है. एक किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 80 लाख रुपया खर्च आता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में 8700 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 3774 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. विभाग ने अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि रोजाना 25 से 40 किमी सड़क का निर्माण हो. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी.