22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण जागरूकता के लिए 40 पुस्तकों की प्रदर्शनी

पर्यावरण जागरूकता के लिए 40 पुस्तकों की प्रदर्शनी लाइफ रिपोर्टर पटना बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट कैंपस में पंकज क्लासेज की ओर से शनिवार को पर्यावरण एवं पुस्तक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर कथाकार डॉ लालजी प्रसाद सिंह द्वारा लिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन महंत हनुमान शरण कॉलेज […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पर्यावरण जागरूकता के लिए 40 पुस्तकों की प्रदर्शनी लाइफ रिपोर्टर पटना बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट कैंपस में पंकज क्लासेज की ओर से शनिवार को पर्यावरण एवं पुस्तक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर कथाकार डॉ लालजी प्रसाद सिंह द्वारा लिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन महंत हनुमान शरण कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल नारायण आर्य एवं पंकज क्लासेज के निदेशक प्राे पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर बिमल नारायण आर्य ने कहा कि प्रदर्शनी में एक ही लेखक डॉ लालजी प्रसाद सिंह द्वारा लिखित 40 पुस्तकों के साथ उनके द्वारा लगाये गये सैकड़ों किस्म के फल-फूल औषधीय पौधे रखे गये. डॉ आर्य ने बताया कि इस प्रदर्शनी से पर्यावरण के बारे में लाेगों को जागरूक कराया जा रहा है. इससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा. दूसरी ओर पुस्तक बांटने का मुख्य उद्देश्य यह है कि साहित्य हर व्यक्ति विशेष को संवेदनशील बनाता है. दोनों का परस्पर संबंध मानव और समाज के लिए बहुमूल्य वरदान है. वहीं, प्राे पंकज कुमार ने कहा कि डॉ लालजी प्रसाद वास्तव में जनता के लेखक है. ऐसे लेखकों के कार्यों को आगे बढ़ाने में हमें गर्व का एहसास होता है. प्रदूषण एवं तनाव के इस माहौल में पर्यावरण के लिए जागरूकता और साहित्य के प्रति प्रेम को बनाये रखना काफी अहम होगा. मौके पर मौजूद लोगों ने अपने पसंद के हिसाब से गुलाब, गेंदा, बेला, चमेली, अड़हुल, कनैल, शो प्लांट, केला, अमरूद, अनार, पपीता आदि के पेड़ खरीदे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels