बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने में पांच घंटे से अधिक समय न लगे: नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निर्देश दिया कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में पांच घंटे से अधिक समय न लगे. इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाये तथा इसके लिये प्रदेश में सडक निर्माण की योजनाओं को तेजी से लागू किया जाये. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद सभाकक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:36 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निर्देश दिया कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में पांच घंटे से अधिक समय न लगे. इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाये तथा इसके लिये प्रदेश में सडक निर्माण की योजनाओं को तेजी से लागू किया जाये. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद सभाकक्ष में पथ निर्माण विभाग के कार्योंं की समीक्षा के दौरान आज नीतीश ने निर्देश दिया कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुुंचने में पांच घंटे से अधिक समय न लगे. इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाये तथा इसके लिये प्रदेश में सडक निर्माण की योजनाओं को तेजी से लागू किया जाये.

उन्होंने कहा कि चल रही योजनाओं का बेहतर निगरानी की जाये. भविष्य में सडकों पर आने वाली लोड की गणना कर योजना चलायी जाये ताकि यातायात में वृद्धि होने पर भी लोगों को दिक्कत न आये. नीतीश ने कहा कि कहीं भी पुल निर्माण के साथ-साथ सम्पर्क पथ पर भी काम चले ताकि पुल बन जाने के बाद रोड के अभाव में पुल अनुपयोगी न रह जाये. पुल निर्माण के बाद संपर्क पथ बनाने पर उसके लागत में भी वृद्धि की संभावना रहती है.
बैठक में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में नेशनल हाइवे 4590 किलोमीटर, स्टेट हाइवे 4227 किलोमीटर एवं 10,633 किलोमीटर मेजर डिस्ट्रक्टि रोड है. इस अवसर पर विभाग द्वारा विजन 2020 की भी प्रस्तुति की गयी.मुख्यमंत्री ने बिहटा..सरमेरा पथ का विस्तार कर इसे लखीसराय बालिका विद्यापीठ तक लिंक करने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि इससे लखीसराय जाने की दूरी घटेगी और समय भी कम लगेगा. भागलपुर के लिये भी यह पथ एक वैकल्पिक पथ बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version