नन्हें बच्चों ने दिखाया हुनर
नन्हें बच्चों ने दिखाया हुनर लाइफ रिपोर्टर पटना छपक-छपक के चलते हैं राहे कश्मीर से कन्या कुमारी, मैंने कहा फूलों से हंसों, तो वे खिल-खिला कर हंस दिये, प्रेम रतन धन पायो, आदि गानों के साथ गुलजार रहा एसके मेमोरियल हॉल. मौका था ईशान इंटरनेशनल लिटिल जीनियस स्कूल की आेर से शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम […]
नन्हें बच्चों ने दिखाया हुनर लाइफ रिपोर्टर पटना छपक-छपक के चलते हैं राहे कश्मीर से कन्या कुमारी, मैंने कहा फूलों से हंसों, तो वे खिल-खिला कर हंस दिये, प्रेम रतन धन पायो, आदि गानों के साथ गुलजार रहा एसके मेमोरियल हॉल. मौका था ईशान इंटरनेशनल लिटिल जीनियस स्कूल की आेर से शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम कलांजलि के आयोजन का. इसमें नन्हें-मुन्हें बच्चों ने काफी शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया. बच्चों ने डांस के बहाने कश्मीर से कन्या कुमारी तक का दर्शन करा दिया. उनके क्यूट से चेहरे से प्रभावशाली एक्प्रेशन और कॉन्फिडेंस देखते बन रहा था. उनका ड्रेस-अप भी काफी आकर्षक था. मौके पर बच्चों द्वारा छोटा-सा नाटक भी पेश किया गया. इसका शीर्षक संतुष्टि रखा गया था. संतुष्ट रहना बहुत अनिवार्य है. किसी चीज के लिए मन में लालच रखने से मिली हुई चीज छिन जाती है. छोटे-छोटे बच्चों ने एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दिये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइपीएस डीजी पुलिस पीएन राय एवं आइएफएस के प्राचार्य चीफ कजरवेटर एसएस चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. अपने बच्चों की कलाकारी देख पैरेंट्स खुशी से फूल नही समा रहे थे.