पंचायत चुनाव आरक्षण प्रारुप में बदलाव के लिए सूझ-बूझ से सरकार ले काम : भूषण सिंह
पंचायत चुनाव आरक्षण प्रारुप में बदलाव के लिए सूझ-बूझ से सरकार ले काम : भूषण सिंह पुरुष कोटी के पंचायतों को महिला कोटी में परिवर्तित करने का एकल पद आरक्षण विरोधी मंच ने दिया सरकार को सुझाव संवाददाता, पटना 2016 में होने वाले पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रारुप में बदलाव करने के लिए बिहार सरकार […]
पंचायत चुनाव आरक्षण प्रारुप में बदलाव के लिए सूझ-बूझ से सरकार ले काम : भूषण सिंह पुरुष कोटी के पंचायतों को महिला कोटी में परिवर्तित करने का एकल पद आरक्षण विरोधी मंच ने दिया सरकार को सुझाव संवाददाता, पटना 2016 में होने वाले पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रारुप में बदलाव करने के लिए बिहार सरकार को अत्यंत सूझ–बूझ से काम लेना होगा. आरक्षण प्रारुप में बदलाव में मामूली चुक भी पंचायत चुनाव में बड़ा बखेरा खड़ा कर सकती है. उक्त आशंका शनिवार को एकल पद आरक्षण विरोधी मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूषण सिंह साधु ने जतायी है. इस मामलो को ले कर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सुझाव दिया है कि 2011 के पंचायत चुनाव में, जो क्षेत्र जिस कोटी में था, 2016 के चुनाव में भी उस कोटी में कोई परिवर्तन न किया जाये. जो क्षेत्र पुरुष कोटी का था, उसे महिला कोटी कोटी में कर दें. इससे आरक्षण के प्रारुप में बदलाव भी हो जायेगा और क्वालिटी -क्वांटिटी भी ज्यों की त्यों रह जायेगी. इससे सरकारी राशि का दुरुपयोग भी नहीं होगा. (नोट: खबर दोबारा पढ़ी गयी है)