अब बेवजह हॉर्न बजाने वालों पर कसेगा शिकंजा

अब बेवजह हाॅर्न बजाने वालों पर कसेगा शिकंजा सीएम ने समीक्षा बैठक में परिवहन विभाग को इस मामले पर कार्रवाई करने का दिया निर्देशपटना में 15 साल पुराने डीजल वाहन परिचालन पर रोकजल परिवहन को बढ़ावा देने पर जोरओवरलोड वाहन का परमिट होगा रद्द संवाददाता,पटना अब बेवजह हार्न बजाने वाले पर शिकंजा कसेगा. अनावश्यक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 10:30 PM

अब बेवजह हाॅर्न बजाने वालों पर कसेगा शिकंजा सीएम ने समीक्षा बैठक में परिवहन विभाग को इस मामले पर कार्रवाई करने का दिया निर्देशपटना में 15 साल पुराने डीजल वाहन परिचालन पर रोकजल परिवहन को बढ़ावा देने पर जोरओवरलोड वाहन का परमिट होगा रद्द संवाददाता,पटना अब बेवजह हार्न बजाने वाले पर शिकंजा कसेगा. अनावश्यक रूप से हार्न बजाने वाले पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में बेवजह हॉर्न बजाये जाने को गंभीरता से लिया. उन्होंने इसे नियंत्रित करने व इसके विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने का विभाग को निदेश दिया. पटना में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर पन्द्रह साल से पुराने डीजल वाहनों के परिचालन पर रोक लगे. उन्होंने कहा कि मकान बनाने के लिए ले जानेवाले सामान बालू, सीमेंट, ईंट आदि से भी प्रदूषण बढ़ता है. इन सामानों को ढ़ंक कर ले जाने की व्यवस्था होनी चाहिए. ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिये निर्धारित नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये. अगर कानून में प्रावधान है तो ओवरलोडेड वाहन से न केवल फाइन वसूला जाये बल्कि उसका परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाये. सीएम ने परिवहन निगम को पुनर्जीवित करने के लिए योजना बना कर काम करने के लिए कहा है. निगम की संपत्ति का आकलन कर उसका सदुपयोग किया जाये. नदियों में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए नाव व मोटर बोट को बढ़ावा देने पर काम करने के लिए कहा गया. इसके लिए नदी में जमा सिल्ट को हटाना जरूरी है. समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी. इसमें राजस्व संग्रहण, वाहन निबंधन प्रगति, परिवहन सुविधा केन्द्र, धर्मकांटा निर्माण, ई–पेमेंट की सुविधा, आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन आदि के बारे में बताया गया. सीएम ने राजस्व बढ़ाने के उपाय पर विभाग को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. विभाग द्वारा पटना में चल रहे वाहन जांच अभियान की सीएम ने सराहना की. समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version