डीआइजी कल एसपी-डीएसपी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

डीआइजी कल एसपी-डीएसपी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक – वाहन व हेलमेट चेकिंग अभियान की होगी समीक्षा, पहले देंगे चेतावनी, 12 दिन बाद नहीं सुधरने पर थानेदार को करेंगे लाइन हाजिरसंवाददाता, पटना वाहन और हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत अब तक 65 लाख रुपये जुर्माना वसूल चुकी पुलिस इसे आगे भी जारी रखेगी. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 10:47 PM

डीआइजी कल एसपी-डीएसपी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक – वाहन व हेलमेट चेकिंग अभियान की होगी समीक्षा, पहले देंगे चेतावनी, 12 दिन बाद नहीं सुधरने पर थानेदार को करेंगे लाइन हाजिरसंवाददाता, पटना वाहन और हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत अब तक 65 लाख रुपये जुर्माना वसूल चुकी पुलिस इसे आगे भी जारी रखेगी. इसको लेकर डीआइजी शालीन सोमवार को रेंज के एसपी व डीएसपी के साथ पहली बार बैठक करने जा रहे हैं. वह जांच अभियान की समीक्षा करेंगे. इस दौरान समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर कमजोर प्रदर्शन करनेवाले थानेदाराें को पहले चेतवानी दी जायेगी और फिर सुधार नहीं होने पर 12 दिनों के बाद उनसे थानेदारी छीन ली जायेगी. डीएसपी के भी कार्यों की समीक्षा होगी. लापरवाही बरतनेवालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान को शुरू करने पर होगी वार्ता : डीआइजी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रैफिक जागरूकता पर वार्ता की जायेगी. इस दौरान बाढ़, बख्तियारपुर, बिहटा इलाकों में भी अभियान को शुरू करने के मुद्दे पर चर्चा होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो ग्रामीण इलाकों में अभियान शुरू होगी. मंत्री के पीए की गाड़ी का काटा चालान कारगिल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को हेलमेट नहीं पहनने के कारण बिहार सरकार के एक मंत्री की गाड़ी का चालान काटा गया. इस पर वह बिफर पड़े. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस पदाधिकारियों से की है. वहीं, डीआइजी शालीन ने इस संबंध में बताया कि वाहन चेकिंग में जो भी पकड़ा जायेगा, रियायत नहीं बरती जायेगी. हेलमेट नहीं पहनने पर चालान कटेगा.

Next Article

Exit mobile version