छह इलाकों में तीन घंटा बाधित रहेगी बिजली
छह इलाकों में तीन घंटा बाधित रहेगी बिजलीसंवाददाता, पटना रविवार को 11 केवी के मेस फीडर क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क पूरा किया जायेगा. प्रोजेक्ट वर्क 11 बजे शुरू किया जायेगा और दिन के एक बजे तक चलेगा. इस दाैरान आइएएस कॉलोनी, अपर्णा बैंक कॉलोनी, जलालपुर सिटी, राम जयपाल नगर, रंजन पथ और अभियंता नगर आदि […]
छह इलाकों में तीन घंटा बाधित रहेगी बिजलीसंवाददाता, पटना रविवार को 11 केवी के मेस फीडर क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क पूरा किया जायेगा. प्रोजेक्ट वर्क 11 बजे शुरू किया जायेगा और दिन के एक बजे तक चलेगा. इस दाैरान आइएएस कॉलोनी, अपर्णा बैंक कॉलोनी, जलालपुर सिटी, राम जयपाल नगर, रंजन पथ और अभियंता नगर आदि इलाकाें में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.