स्वच्छता मिशन योजना से सुंदर होगा पटना
स्वच्छता मिशन योजना से सुंदर होगा पटना पटना. मेयर अफजल इमाम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना से राजधानी स्वच्छ व सुंदर होगी. राजधानी को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर नगर निगम तत्पर है. लेकिन, इस योजना से अभी और गति लाने की जरूरत है. श्री इमाम शनिवार को शास्त्रीनगर सामुदायिक भवन में […]
स्वच्छता मिशन योजना से सुंदर होगा पटना पटना. मेयर अफजल इमाम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना से राजधानी स्वच्छ व सुंदर होगी. राजधानी को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर नगर निगम तत्पर है. लेकिन, इस योजना से अभी और गति लाने की जरूरत है. श्री इमाम शनिवार को शास्त्रीनगर सामुदायिक भवन में स्वच्छ भारत मिशन व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राशि वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने पांच वर्ष पहले ही शौचालय निर्माण पर जोर देते हुए कहा था कि जिनके घर में शौचालय नहीं होंगे, वे पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकते है. इसी परंपरा को पीएम आगे बढ़ा रहे है. यह दोनों योजनाएं शहरी गरीबों के लिए काफी फायदेमंद होगी और शहर भी सुंदर बनेगा. भारत सरकार के शहरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव शुभा ठाकुर ने कहा कि शौचालय निर्माण में बिहार पिछड़ा हुआ है, जिसमें गति देने की जरूरत है. इन दोनों योजनाओं में नगर निकायों की बड़ी भूमिका है, जिसके माध्यम से लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है. समारोह में 16 स्वयं सहायता समूह को आजीविका मिशन योजना के तहत दस-दस हजार रुपये का चेक दिया गया. यह स्वयं सहायता समूह के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करेंगे. वहीं, 29 लोगों को शौचालय निर्माण के लिए पहले चरण में साढ़े सात हजार रुपया दिया गया. दूसरे चरण में साढ़े चार हजार रुपया निर्माण कार्य शुरू करने के बाद दिया जायेगा. मौके पर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक, उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी के साथ-साथ कई अधिकारी मौजूद थे.