ऑटो में गाना बजानेवाले चालकों पर गिरेगी गाज
ऑटो में गाना बजानेवाले चालकों पर गिरेगी गाज- लोगों की शिकायत पर परिवहन कार्यालय व यातायात पुलिस चलायेगा संयुक्त अभियान संवाददाता, पटनानये साल में अब वैसे ऑटोंचालकों पर गाज गिरेगी, जो तेज रफ्तार के साथ तेज आवाज में गाना बजाते हैं. परिवहन आयुक्त के पास आयी शिकायत के बाद डीटीओ को डायरेक्शन भेजा गया है, […]
ऑटो में गाना बजानेवाले चालकों पर गिरेगी गाज- लोगों की शिकायत पर परिवहन कार्यालय व यातायात पुलिस चलायेगा संयुक्त अभियान संवाददाता, पटनानये साल में अब वैसे ऑटोंचालकों पर गाज गिरेगी, जो तेज रफ्तार के साथ तेज आवाज में गाना बजाते हैं. परिवहन आयुक्त के पास आयी शिकायत के बाद डीटीओ को डायरेक्शन भेजा गया है, जिसके बाद डीटीओ ने अभियान चलाने के लिए यातायात पुलिस को योजना बना कर भेजा गया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन ऑटोचालकों को पकड़ कर फाइन किया जायेगा. परिवहन एक्ट में प्रावधान है कि तेज आवाज से गाना बजानेवाली गाड़ियों से एक हजार जुर्माना वसूला जायेगा. यात्रियों को होती है परेशानी राजधानी के गांधी मैदान से कुर्जी, आर ब्लॉक से फुलवारी, पुनपुन व बस स्टैंड एवं पटना सिटी में चलनेवाले बिक्रम और ऑटो में तेज आवाज से गाना बजाया जाता है. यहां तक कि अधिकांश ऑटोचालक गंदे गाने बजाते हैं. इसको लेकर समाजसेवी संस्थानों के माध्यम से कई बार शिकायत पहले हो चुकी हैं, लेकिन इन ऑटो से साउंड बॉक्स नहीं निकाला जा सका है. ऐसे में हर दिन ऑटो में सफर करनेवाले यात्रियों को बहुत परेशानी होती है.कोट : राजधानी के कुछ इलाकों में चलनेवाले ऑटो में गाने बजाये जाते हैं. इसको लेकर शिकायत मिलती है. इन गाड़ियों से साउंड बॉक्स हटाने के लिए अब सख्ती से अभियान चलाया जायेगा और ऑटोचालकों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. – सुरेंद्र झा, पटना डीटीओ \\\\B