आरा-छपरा 2016, बख्तियारपुर ताजपुर पुल 2018 में होगा पूरा

सीएम ने की चार विभागों की समीक्षा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को चार िवभागों की समीक्षा की. सीएम ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजना इस तरह बनायी जाये कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:49 AM
सीएम ने की चार विभागों की समीक्षा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को चार िवभागों की समीक्षा की. सीएम ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजना इस तरह बनायी जाये कि भविष्य में सड़कों पर आनेवाले लोड व ट्रैफिक वृद्धि होने पर दिक्कत नहीं हो. समीक्षा के दौरान जमीन की समस्या को लेकर सड़क निर्माण में होनेवाली देरी पर उसके विकल्प तलाशने की बात कही गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जमीन की समस्या है वहां एलिवेटेड सड़क बना कर योजना को पूरा किया जाये.
पुल निर्माण के साथ-साथ एप्रोच रोड बनाने का काम होना चाहिए .सीएम को जानकारी दी गयी कि आरा-छपरा पुल अगले साल जून तक व बख्तियारपुर-ताजपुर पुल जनवरी 2018 तक पूरा हो जायेगा. सीएम ने सड़कों के रख-रखाव के लिए ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर हर हाल में अंकुश लगाने की बात कही. इसके लिए खनन, परिवहन व पर्यावरण विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निदेश दिया. बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. सीएम ने बिहटा-सरमेरा पथ को बढ़ा कर लखीसराय बालिका विद्यापीठ तक लिंक करने को कहा.
इससे लखीसराय जाने की दूरी घटेगी व समय कम लगेगा. भागलपुर के लिए यह एक वैकल्पिक सड़क बन जायेगी. पटना–आरा फोर लेन निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर कहा कि वर्तमान एलायनमेंट में जहां जगह की कमी है, वहां एलिवेटेड रोड बनाकर योजना को पूरा किया जा सकता है. इसके लिए विभाग सभी पहलुओं पर विचार कर प्रस्ताव लाये.
पुल निर्माण की जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने दीघा रेल सह सड़क पुल, विशनपुर पुल (बेतिया–गोपालगंज), बंगरा घाट पुल (मुजफ्फरपुर–सारण), बख्तियारपुर–ताजपुर, सुलतानगंज–अगुवानी पुल के कार्यों की जानकारी ली.
उन्होंने पटना जंक्शन के उत्तर व दक्षिण में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से संबंधित वीडियो क्लिप भी देखे. सभी फ्लाई ओवर निर्माण की योजनाओं को शीघ्र पूरा कर एक दूसरे से लिंक करने की आवश्यकता बतायी. सीएम ने योजनाओं को ससमय पूरा करने व मॉनिटरिंग पर ध्यान देने के लिए कहा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने सीएम को बताया कि आरा–छपरा सेतु जून 2016 तक व बख्तियारपुर–ताजपुर पुल जनवरी 2018 तक पूरा होने की संभावना है.
अन्य पुल का कार्य प्रगति पर है. बैठक में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव वित्त रवि मित्तल, प्रधान सचिव पथ निर्माण सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार व अतीश चन्द्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
पथ विभाग
– पटना-आरा फोर लेन में एलिवेटेड सड़क बनाने का आदेश
– बिहटा-सरमेरा पथ का विस्तार करने का आदेश
– राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने का िनर्देश
– ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक पर अंकुश लगाने का आदेश
परिवहन विभाग
– पटना में 15 साल पुराने डीजल वाहन परिचालन पर रोक लगाने का आदेश
– ओवरलोड वाहन का परमिट तुरंत रद्द करने का आदेश
– बेवजह हार्न बजाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
– राजस्व बढ़ाने के उपाय पर कार्ययोजना देने का आदेश
वित्त विभाग
– अगले साल से लागू होगी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
– योजना आकार के खर्च की सख्त निगरानी का आदेश
– केंद्र प्रायोजित योजनाओं की भी मॉनीटरिंग करने पर जोर
– िवभागों को नयी योजनाओं का प्रस्ताव 15 जनवरी तक हर हाल में देने का निर्देश
कृिष विभाग
– राज्य सरकार किसानों को दलहन पर देगी सब्सिडी
– कृषि रोड मैप को गंभीरता से लागू करने पर जोर
– कृषि यांत्रिकीकरण की अपडेट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश
– िकसानों को िमलने वाले अनुदान रािश का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से करने का आदेश

Next Article

Exit mobile version