सात दिनों में जर्जर ट्रैक्टर होंगे दुरुस्त

पटना : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को नगर आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी. इसमें निर्देश दिया गया था कि सभी जर्जर ट्रैक्टर दुरुस्त किये जायें. इस निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सात दिनों के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:36 AM
पटना : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को नगर आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी. इसमें निर्देश दिया गया था कि सभी जर्जर ट्रैक्टर दुरुस्त किये जायें. इस निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सात दिनों के अंदर सभी जर्जर ट्रैक्टर दुरुस्त करवा लें. साथ ही कचरा ढोने वाले टैक्टरों को ढकने के लिए तिरपाल की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. सात दिनों के बाद किसी अंचल में जर्जर ट्रैक्टर व बिना तिरपाल से ढका ट्रैक्टर दिखा, तो संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक व नगर प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम में दर्जनों ट्रैक्टर हैं, जिसमें बैट्री नहीं है.
इससे कचरा उठाते समय ट्रैक्टर घंटों चालू रहता है. इससे ईंधन की अतिरिक्त खप्त होती है और प्रदूषण फैलता है. इसको लेकर भी नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पांच दिनों के भीतर ट्रैक्टर में बैट्री लगा दें, ताकि कचरा उठाव के समय बंद हो और चालू हो. अगर चालू ट्रैक्टर में कचरा उठाव की शिकायत मिली, तो सफाई निरीक्षक व ड्राइवर पर कार्रवाई की जायेगी.
डंपिंग यार्ड में नहीं जलाया जायेगा कचरा
निगम क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट है. इन सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड में कचरा गिराया जाता है. इन सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से रोजाना शत-प्रतिशत कचरे का उठाव नहीं होता है, तो सफाई कर्मी कचरा में आग लगा देते हैं. इससे प्रदूषण होता है.
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें निगम को सख्त निर्देश दिया गया था. इस निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से कहा है कि सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट व डंपिंग यार्ड में कचरा में आग नहीं लगानी है. किसी कूड़ा प्वाइंट पर आग जल रही है, तो तत्काल उसे बुझा कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version