14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन के लिए छात्र को ट्रेन से धकेला

राकेश की मौत का मामला : सूरज के पकड़ाने से उठा परदा पटना : 15 अक्तूबर को पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन में महज एक मोबाइल फोन के लिए चार अपराधियों ने इंजीनियरिंग छात्र राकेश कुमार को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया था. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी. राकेश बिहटा स्थित […]

राकेश की मौत का मामला : सूरज के पकड़ाने से उठा परदा
पटना : 15 अक्तूबर को पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन में महज एक मोबाइल फोन के लिए चार अपराधियों ने इंजीनियरिंग छात्र राकेश कुमार को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया था. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी. राकेश बिहटा स्थित एनएसआइटी के प्रथम वर्ष का छात्र था. अपराधी छात्र का मोबाइल फोन लेकर चलते बने. यह खुलासा रेल पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में किया है.
अपराधी पटना नगर निगम में कार्यरत स्वीपर सूरज कुमार को उसके यारपुर आवास से पकड़ लिया. उसने ही फुलवारीशरीफ के अन्य तीन अपराधियों के साथ मिल कर ट्रेन में घटना को अंजाम दिया था. सूरज के घर से 37 नयी घड़ियां भी बरामद की गयी हैं, जो चोरी की बतायी जा रही हैं. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि सूरज ने बताया कि सभी घड़ियां कूरियर कंपनी में कार्यरत उसकी मां कांति देवी ने लायी हैं. फुलवारीशरीफ के तीन अपराधियों के नाम सामने आये हैं.
यह है घटना
छात्र राकेश मूल रूप से छपरा दुगौली का रहनेवाला था. उसका एडमिशन एनएसआइटी कॉलेज में इसी साल अप्रैल माह में हुआ था और उसने पटना में अशोक नगर 14 बी में एक मकान में किराये पर रह रहा था. वह क्लास करने के लिए प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन से बिहटा जाता था. 15 अक्तूबर को वह पटना-आरा पैसेंजर से बिहटा जा रहा था. इसी बीच घटना हुई. लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती करा दिया. बाद में उसे होश आया, तो उसने परिजनों को बुला कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद इलाज के क्रम में राकेश की मौत हो गयी.
पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रेस किया और इसमें उसे सफलता मिली. इसके बाद पुलिस ने यारपुर में छापेमारी कर सूरज को पकड़ लिया और राकेश का छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. अब अन्य की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें