प्रेमी को पिता व चाचा ने मार डाला

दशरथ हत्याकांड : आपत्तिजनक स्थिति में बेटी के साथ देखा था पटना : दीदारगंज पुलिस ने दशरथ राय (18) हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देनेवाले दाे सगे भाइयों की गिरफ्तारी की गयी है. नाबालिग बेटी के साथ दशरथ को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बौखलाये पिता अमरनाथ और चाचा विनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:43 AM
दशरथ हत्याकांड : आपत्तिजनक स्थिति में बेटी के साथ देखा था
पटना : दीदारगंज पुलिस ने दशरथ राय (18) हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देनेवाले दाे सगे भाइयों की गिरफ्तारी की गयी है. नाबालिग बेटी के साथ दशरथ को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बौखलाये पिता अमरनाथ और चाचा विनोद ने युवक का गला घोंट दिया था. हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को ट्रैक पर रख दिया गया था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर बवाल किया और सड़क को जाम कर दिया. लेकिन, तेजी से हुए अनुसंधान के चलते हत्या का आरोपित पकड़ा गया और पूरा मामला उजागर हो गया.
गौरतलब है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के बांसतल के रहनेवाले धनेश राय के पुत्र दशरथ राय का शव शुक्रवार को ट्रैक से मिला था. शव बरामदगी के बाद उसकी शुरुआती जांच में ही शक हो गया था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है.
दोनों आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला दशरथ का गांव की ही लड़की के साथ प्रेम संबंध था. महिला पुलिस ने लड़की से पूछताछ की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. पुलिस ने जब लड़की के पिता और चाचा को घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए बुलाया, तो पता चला कि वे घर से फरार हैं. इस पर पुलिस को शक हुआ. बाद में वे गांव से ही पकड़े गये.
पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है. अमरनाथ व विनोद ने दशरथ की हत्या कर देने की बात कबूल की. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे घर से बाहर रह कर नौकरी करते हैं. 25 दिसंबर को जब दोनों घर लौटे, तो उनकी नाबालिग बेटी घर में नहीं थी. खोजने के लिए निकले तो सुनसान जगह पर बेटी व दशरथ को आपत्तिजनक हालत में देखा. इस दौरान दोनों आपा खो बैठे और पहले मारपीट की, फिर गला घाेंट कर युवक की हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version