67वीं BPSC में 68 सीटें बढ़ी, अब 794 पदों की वैकेंसी के लिए होगी परीक्षा, जानें कौन से विभाग की मिली रिक्तियां
67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए एकबार फिर सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है. आयोग को दो विभागों से रिक्तियां प्राप्त होने के बाद अब 68 सीटें अधिक हुई है. अब कुल 794 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित होगी.
67वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में सीटों का इजाफा किया है. 68 अतिरिक्त रिक्तियां मिलने के बाद अब कुल सीटें बढ़ाकर 794 कर दी गई है. इससे संबंधित जानकारी आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर दी गइ है.
67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बीपीएससी की अब कुल सीटें बढ़ाकर 794 कर दी गई है. आयोग ने ये स्पष्ट किया है कि 67th के लिए 24 सितंबर 2021 को विज्ञापन प्रकाशित किये गये थे. इसके तहत योग्य उम्मीदवारों के आवेदन ऑलाइन मंगाए गए थे. विज्ञापन के प्रकाशन के बाद अब दो विभागों से कुल 68 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इन रिक्तियों को उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों में जोड़ दिया गया है.
बीपीएससी ने जिन दो विभागों की रिक्तियां जोड़ी है उनमें काराधीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा)- वेतनमान -लेबल 9 और श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, श्रम संधान विभाग , वेतनमान- लेवल 7 शामिल है. आयोग ने पहले 555 सीट के लिए वैकेंसी निकाली थी. इस वैकेंसी की सीटों को फिर बढ़ाकर 726 किया गया था. अब इसमें 68 सीटें और बढ़ाकर कुल वैकेंसी की संख्या 794 कर दी गयी है.
बता दें कि बीपीएससी के तहत अधिकारी बनने का क्रेज अब बढ़ गया है. 67वीं बीपीएससी के लिए रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस बार सबसे अधिक कंप्टीशन देखने को मिल सकता है. वहीं प्री परीक्षा की संभावित तिथि को भी अब टाल दिया गया है. पहले जनवरी 2022 में एक संभावित तिथि आयोग के तरफ से दी गई थी लेकिन इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नई तिथि का इंतजार किया जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan