नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई का निर्देश

पटना: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नगर व प्रखंड शिक्षकों के करीब 55 हजार नियोजन पत्र वितरित करने हैं, जबकि अभी तक मात्र 22 हजार ही बंटे हैं. नगर व प्रखंड शिक्षकों को नियोजन पत्र वितरित करने की तिथि क्रमश: दस व 25 अप्रैल थी. शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और सुस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

पटना: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नगर व प्रखंड शिक्षकों के करीब 55 हजार नियोजन पत्र वितरित करने हैं, जबकि अभी तक मात्र 22 हजार ही बंटे हैं. नगर व प्रखंड शिक्षकों को नियोजन पत्र वितरित करने की तिथि क्रमश: दस व 25 अप्रैल थी.

शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और सुस्त व लापरवाह नियोजन इकाइयों व संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. विभाग ने कहा है कि शिक्षक नियोजन में लापरवाही को शिक्षा के अधिकार का हनन माना जायेगा. कई जिलों के जिलाधिकारी से विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने इस संबंध में फोन पर बात भी की है. नगर व प्रखंड शिक्षकों के नियोजन पत्र वितरण की रिपोर्ट जिलों से विभाग में आयी है. बेगूसराय, जमुई व पंश्चिम चंपारण में 2000 से अधिक व औरंगाबाद, भोजपुर, जहानाबाद व बांका में 1500 से अधिक नियोजन पत्र बंटे हैं. शेष जिलों में स्थिति काफी निराशाजनक है. मधुबनी, कटिहार, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर व शेखपुरा में नियोजन पत्र वितरण का कार्य सबसे अधिक धीमा है. पंचायत शिक्षकों के नियोजन पत्र की रिपोर्ट अगले सप्ताह जिलों में ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version