पीएमसीएच इमरजेंसी में जनवरी से 225 बेड
पटना: अब पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को परेशान नहीं होना होगा और न ही बेड के लिए अटेंडेंट को चिंता करने की जरूरत होगी. इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है. जी हां, जनवरी से इमरजेंसी में 225 बेड होंगे. इसके लिए इमरजेंसी का थर्ड फ्लोर तैयार कर लिया गया […]
पटना: अब पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को परेशान नहीं होना होगा और न ही बेड के लिए अटेंडेंट को चिंता करने की जरूरत होगी. इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है.
जी हां, जनवरी से इमरजेंसी में 225 बेड होंगे. इसके लिए इमरजेंसी का थर्ड फ्लोर तैयार कर लिया गया है. यह निर्णय सोमवार को पीएमसीएच परिसर में हुई मीटिंग में लिया गया. इसके अलावा मरीजों के हित में और भी कई निर्णय लिये गये. मीटिंग की अध्यक्षता पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने की. इसमें सभी विभागों के एचओडी और अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में डॉ अमर ने बताया कि मरीजों को इमरजेंसी में बेड के लिए परेशान होना पड़ता है.
कई बार उनका का इलाज जमीन पर भी लिटा कर किया जाता है, इसलिए मीटिंग में सबसे पहले बेड बढ़ाने की बात पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी है. इसके बाद परिसर में होने वाले काम की पूरी योजना पर एक बार फिर से चर्चा हुई, लेकिन इसमें किसी चिकित्सक ने कुछ भी बदलाव की बात नहीं कही.