पिछली सरकार से ज्यादा हो रहा अल्पसंख्यकों का विकास : मंत्री

पटना: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां ने राजद के रिपोर्ट कार्ड को बकवास बताते हुए कहा कि उसमें एमएसडीपी (मल्टी सेक्टोरेल डेवलपमेंट प्रोग्राम) के लिए केंद्र को प्रस्ताव नहीं भेजने का आरोप सरासर झूठा है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राजद अपने 15 साल की विकास योजनाओं की रिपोर्ट कार्ड जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 7:36 AM

पटना: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां ने राजद के रिपोर्ट कार्ड को बकवास बताते हुए कहा कि उसमें एमएसडीपी (मल्टी सेक्टोरेल डेवलपमेंट प्रोग्राम) के लिए केंद्र को प्रस्ताव नहीं भेजने का आरोप सरासर झूठा है.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राजद अपने 15 साल की विकास योजनाओं की रिपोर्ट कार्ड जारी करे. उससे कहीं अधिक अल्पसंख्यकों का विकास वर्तमान सरकार में हो रहा है.

मंत्री ने कहा कि एमएसडीपी के तहत नये 20 जिलों के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसमें केंद्र द्वारा चयनित अल्पसंख्यक बहुल 10 शहरों व 75 प्रखंडों में से तीन शहरों व 53 प्रखंडों के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तरीय समिति से 28 सितंबर, 2013 को भेजा गया है, वहीं केंद्रीय समिति से 12 नवंबर, 2013 को पारित किया जा चुका है. केंद्र से राशि आवंटन शीघ्र प्राप्त होने की उम्मीद है. शेष सात शहरों व 22 प्रखंडों का प्रस्ताव भेजा चुका है, जिस पर जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. इसके पहले 11वीं पंचवर्षीय योजना में चयनित सात जिलों के लिए 405 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. उसमें से अब तक 295 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.

बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं से संबंधित इस वर्ष 467 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अपने कार्यकाल के दौरान तीन प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंपने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार 15 वर्षो में एक भी प्रतिवेदन नहीं दे सकी थी.

Next Article

Exit mobile version