कृष्ष्णा अभज्ञिान पिलानी वर्ल्ड स्कूल का उद्घाटन

कृष्ष्णा अभिज्ञान पिलानी वर्ल्ड स्कूल का उद्घाटनकृष्णा अभिज्ञान पिलानी वर्ल्ड स्कूल, जो सिरपतपुर, संपतचक, एनएच-83 पर अवस्थित है, तीन एकड़ क्षेत्र में फैले विशाल भवन से सुसज्जित इस स्कूल में वे सारी सुविधाएं हैं, जिनसे बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके. इसका उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया. आधुनिकतम सुविधाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:49 PM

कृष्ष्णा अभिज्ञान पिलानी वर्ल्ड स्कूल का उद्घाटनकृष्णा अभिज्ञान पिलानी वर्ल्ड स्कूल, जो सिरपतपुर, संपतचक, एनएच-83 पर अवस्थित है, तीन एकड़ क्षेत्र में फैले विशाल भवन से सुसज्जित इस स्कूल में वे सारी सुविधाएं हैं, जिनसे बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके. इसका उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया. आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय स्कूल की स्थापना की गयी है. कृष्णा अभिज्ञान पीलानी वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या आशा नूतन जी हैं जो कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से जुड़ी हुई है. वे डीएवी स्कूल की प्राचार्या भी रह चुकी हैं. यह स्कूल बच्चों के चारित्रिक विकास को प्रतिबद्ध है, क्योंकि चरित्र निर्माण से बच्चे जीवन की विविध उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा इस स्कूल की प्राचार्या आशा नूतन जी का मानना है. इस स्कूल में शिक्षा की उच्चस्तरीय गुणवत्ता प्रदान करने के लिए सभी आधुनिकतम मापदंडों को बारिकी से शामिल किया गया है, जैसे-शिक्षक और छात्रों का सही अनुपात, आधुनिकतम वैज्ञानिक उपकरण, इंडोर तथा आउटडोर खेलकूद की सारी व्यवस्थाएं. देश भर से चुने हुए शिक्षकों-प्रशिक्षकों की टीम रखी गयी है, जो छात्रों को बेहतर खेलकूद का प्रशिक्षण देंगे. इनमें फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस वगैरह खेल शामिल हैं. पटना के सभी क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध है. इस स्कूल में छात्रों के हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है. इस स्कूल में सीबीएसइ पैटर्न पर पढ़ाई होगी. इस स्कूल में मॉटेसरी से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी.

Next Article

Exit mobile version