जमीन से महज तीन फुट की ऊंचाई पर ट्रांसफॉर्मर, दुर्घटना की आशंका
जमीन से महज तीन फुट की ऊंचाई पर ट्रांसफॉर्मर, दुर्घटना की आशंकाफोटो जेपी स्टोरी फोल्डर में रखा है- बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं – पूर्वी इंदिरा नगर में ट्रांसफॉर्मर के कारण बंद करना पड़ा घर का दरवाजा जय प्रकाश, पटनाशहर के कई इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर मौत को न्योता दे […]
जमीन से महज तीन फुट की ऊंचाई पर ट्रांसफॉर्मर, दुर्घटना की आशंकाफोटो जेपी स्टोरी फोल्डर में रखा है- बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं – पूर्वी इंदिरा नगर में ट्रांसफॉर्मर के कारण बंद करना पड़ा घर का दरवाजा जय प्रकाश, पटनाशहर के कई इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर मौत को न्योता दे रहे हैं. यह ट्रांसफॉर्मर जमीन से इतने अधिक सटे हुए हैं कि कोई भी और कभी भी इसके संपर्क में आकर बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. कुछ इलाकों में ट्रांसफॉर्मर जमीन से तीन फुट तो कहीं मात्र दो फुट की ऊंचाई पर है. स्थानीय लोग अपनी समझदारी से कई बार हादसे टल चुके हैं, लेकिन गाय, कुत्ते सहित कई जानवर अक्सर इसकी चपेट में आते रहते हैं. करीब छह सात महीने पहले संजय नगर रोड नंबर दस के समीप एक ऐसे ही ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आने की वजह से एक हाथी की मौत भी हो चुकी है.रूबरू हो जाइये इन इलाकों सेपूर्वी इंदिरा नगर एक घर के बाहर मात्र तीन फुट की ऊंचाई पर ट्रांसफर्मर लगा है. वहीं, संजय नगर के रोड नंबर पांच, आरएमएस कॉलोनी मोड़ और पूर्वी इंदिरा नगर का भी यही हाल है. पूर्वी इंदिरा नगर में घर की दीवार से ट्रांसफाॅर्मर बिल्कुल सटा हुआ है, जिसके कारण घर के एक दरवाजे को बंद करना पड़ा. स्थानीय लोग कहते हैं कि यहां हर माह तीन-चार घटनाएं होती हैं. कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बिजली विभाग के लोग जब भी यहां आते हैं, तो उनको इससे अवगत कराया जाता है. संजय नगर रोड नंबर पांच व 10 के ट्रांसफॉर्मर की वजह से आठ माह में सात-आठ गाय अपनी जान गंवा चुकी हैं. सभी गायों की मृत्यु ट्रांसफॉर्मर में सटने से हुई. अशोक नगर में ट्रांसफॉर्मर के पास लोग जान हथेली पर रख कर वहां पर सब्जी तो कोई मुर्गा और कोई कपड़ा बेच रहा है. पटना जंकशन जानेवाले रास्ते पर दो-तीन ट्रांसफर्मर के नीचे कपड़े की दुकानें खुली हुई हैं. आरएमएस कॉलोनी मोड़ के पास रहनेवाले संजय कुमार ने कहा कि एक साल पहले ही ट्रांसफर्मर बदला गया है. जमीन से कुछ ही ऊपर पर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की लिखित शिकायत कई बार विभाग से की गयी, लेकिन अब तक इसकी स्थिति जस-की-तस है. कहां-कहां यह नजाराअशोक नगर, आरकेडी कॉलेज के पास, रोड नंबर 8आरएमएस कॉलोनी मोड़संजय नगर रोड नंबर पांच और दसपटना जंकशनराजेंद्र नगर सब्जी मार्केटपूर्वी इंदिरा नगर रोड नंबर एक