30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

31 दिसंबर व एक जनवरी को नहीं चलेंगे टॉपअप व एसएमएस पैक

31 दिसंबर व एक जनवरी को नहीं चलेंगे टॉपअप व एसएमएस पैकसंवाददाता, पटना31 दिसंबर व एक जनवरी को मोबाइल से शुभचिंतकों व परिजनों को शुभकामना संदेश भेजना आपको महंगा पड़ सकता है. भले ही आपने मोबाइल में एसएमएस या कॉल दर में कमी का स्पेशल पैक भरा रखा हो. लेकिन, दोनों दिन एसएमएस भेजने या […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

31 दिसंबर व एक जनवरी को नहीं चलेंगे टॉपअप व एसएमएस पैकसंवाददाता, पटना31 दिसंबर व एक जनवरी को मोबाइल से शुभचिंतकों व परिजनों को शुभकामना संदेश भेजना आपको महंगा पड़ सकता है. भले ही आपने मोबाइल में एसएमएस या कॉल दर में कमी का स्पेशल पैक भरा रखा हो. लेकिन, दोनों दिन एसएमएस भेजने या कॉल करने पर आपके बैलेंस से सामान्य टैरिफ दर से ही शुल्क कटेगा. रिलायंस के सीडीएमए ग्राहकों को बकायदा मैसेज मिलना शुरू भी हो गया है. लेकिन, कई कंपनियों की ओर से अब तक कई ग्राहकों को ऐसे मैसेज नहीं मिलने से उनमें ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. ब्लैक आउट डे मनाती है कंपनियां : मोबाइल कंपनियां साल में चार या पांच दिन ‘ ब्लैक आउट डे ‘ मनाती हैं. इसमें कंपनियों की ओर से दिये जानेवाले तमाम ऑफर मान्य नहीं होते और सामान्य टैरिफ दर से ही बैलेंस से भुगतान काटा जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपने एक पैसे प्रति एसएमएस या नि:शुल्क एसएमएस का पैक भरा रखा है. लेकिन, इसके बावजूद आपको लोकल के लिए 50 पैसे प्रति एसएमएस और एसटीडी के लिए कंपनियों की टैरिफ के हिसाब से एक से लेकर डेढ़ रुपये प्रति एसएमएस की दर से शुल्क लगेगा. सोशल मीडिया का लीजिये सहारा : हालांकि इसके ऑप्शन के तौर पर ग्राहकों के पास सोशल मीडिया का सहारा है. सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप, हाइक, वाइबर, स्काइपी आदि के जरिये ग्राहक अपने मित्रों व संबंधियों को नये साल का शुभकामना दे सकते हैं. इसके अलावे इंटरनेट पर वे टू एसएमएस जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से भी मुफ्त में संदेश भेज सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels