15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक 349 वें प्रकाशोत्सव पर होगा संत समागम शताब्दी गुरुपर्व की सेवा संतों में 349 वें गुरुपर्व में बंटेगी16 जनवरी, 2016 को 349 वें प्रकाशोत्सव के दिन होगा तख्त साहिब में संत समागम शामिल होंगे देश-विदेश के 50 संत जत्थेदार की अध्यक्षता में होगा समागम प्रतिनिधि, पटना सिटी 16 जनवरी, 2016 […]

पटना सिटी की खबरें एक 349 वें प्रकाशोत्सव पर होगा संत समागम शताब्दी गुरुपर्व की सेवा संतों में 349 वें गुरुपर्व में बंटेगी16 जनवरी, 2016 को 349 वें प्रकाशोत्सव के दिन होगा तख्त साहिब में संत समागम शामिल होंगे देश-विदेश के 50 संत जत्थेदार की अध्यक्षता में होगा समागम प्रतिनिधि, पटना सिटी 16 जनवरी, 2016 को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव पर संत समागम का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लगभग 50 संतों को न्योता भेजा गया है. तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की अध्यक्षता में होनेवाले इस संत समागम में ही शताब्दी गुरुपर्व को लेकर सेवा का बंटवारा संतों में किया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. मालूम हो कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी, 2017 को मनाया जायेगा. कौन-कौन संत होंगे शामिल जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने बताया कि संत समागम में यूके बर्मिंघमवाले गुरु नानक सेवक निष्काम जत्था के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह, दिल्लीवाले संत बाबा वचन सिंह,संत समाज के प्रधान मुखी दमदमी टकसाल के संत बाबा हरनाम सिंह, रोड़ा साहिब मुखी संप्रदाय के संत बाबा दलजिंदर सिंह, मुखी नीलधारी पीपली साहिब के संत बाबा संतनाम सिंह राजा जोगी, नानकसर मुखी संप्रदाय के संत बाबा लखा सिंह, नानकसर के संत बाबा घाला सिंह, संत बाबा हरभजन सिंह, संत बाबा परमजीत सिंह व संत बाबा लखविंदर सिंह समेत लगभग 50 संत शामिल होंगे, जिनके बीच कार्यों का बंटवारा किया जायेगा, जो शताब्दी गुरुपर्व के लिए कार्य करेंगे. 349वें गुरुपर्व पर 13 को अखंड पाठ श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पौष सुदी सप्तमी पर 16 जनवरी, 2016 को गुरु महाराज का 349 वां प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. इसके लिए चार जनवरी से दस दिनों की प्रभातफेरी आरंभ होगी, जबकि 13 को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. इसका समापन 15 को होगा. इसी दिन विशेष दीवान के उपरांत नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. इधर, तख्त साहिब में 14 जनवरी को अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका समापन मुख्य समारोह के दिन 16 जनवरी को होगा. 14 से 16 जनवरी तक तख्त साहिब में सजे विशेष दीवान में कीर्तन दरबार व कवि दरबार का भी आयोजन किया जायेगा. तख्त साहिब पहुंच रही संगत तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने के लिए पंजाब, हरियाणा व दिल्ली समेत अन्य जगहों से सिख संगतों का जत्था पहुंच रहा है. रविवार को भी लगभग 250 सिख संगत पुणे से तख्त साहिब आयी. तख्त साहिब पहुंची संगत ने दरबार साहिब में मत्था टेकने के साथ ही कंगन घाट, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग, सोनार टोली व गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में भी मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिया. लगभग एक हजार से अधिक संगत के तख्त साहिब पहुंचने के कारण कमरों की कमी हो रही है, क्योंकि अभी निर्माण कार्य चल रहा है. गौरवमय रहा अटल जी का कार्यकाल : नंदकिशोर भाजपा ने मनाया सुशासन पखवारा प्रतिनिधि, पटना सिटी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शासनकाल विश्व पटल पर शक्तिशाली गौरव दिलानेवाला रहा है. उन्होंने पड़ोसी देशों से मैत्री संबंध बनाने व विकास कार्य मूर्त रूप देने का काम किया. यह बात लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व विधायक नंदकिशोर यादव ने कही. भाजपा पटना साहिब की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन रविवार से सुशासन पखवारा के तौर पर मनाया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण शंकर ने की. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार चरण सिंह, विश्वनाथ भगत, राजेश साह, विनय केसरी,संजीव यादव, अनंत अरोड़ा, गोविंद कानोडिया, हेमलता शर्मा, लल्लू शर्मा, अवधेश सिन्हा, प्रदीप मेहता, धनंजय मेहता, राजू मेहता, मुन्ना कुमार, सुरेश सिंह, अविनाश पटेल, मोहन दास गुप्ता, संजय कुमार आदि शामिल थे. विरोध, तनातनी व हंगामा के बीच चला अतिक्रमण हटाने का अभियान दूसरे दिन ढाही गयीं तीन सौ झोंपड़ियां महिलाओं ने संभाला मोरचा, आज भी चलेगा अभियान मामला अधिगृहीत एनएमसीएच की जमीन को मुक्त कराने का प्रतिनिधि, पटना सिटी नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर दोबारा झोंपड़ियां को डाल रह रहे अतिक्रमणकारियों को रविवार के दिन भी अभियान चला कर हटाया गया. पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में लगातार दूसरे दिन चले रविवार को चले अभियान में लगभग 300 झोंपड़ियां को उजाड़ा गया. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिनों के अभियान में लगभग 500 झोंपड़ियों को ढाहा गया है. सोमवार को भी प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जायेगा. विरोध, तनातनी व हंगामा जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का दल जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, श्रमिक व पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने के लिए लगभग 11 बजे पहुंचा. टीम ने मीना बाजार जल्ला रोड में जहां तक शनिवार को अभियान चला था, वहां से आगे का अभियान शुरू किया. अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू होते लोग विरोध व हंगामा करने लगे. हालांकि, सुबह से ही लोगों में आशियाना उजड़ने का गम, गुस्सा व तनाव चेहरे दिख रहा था. लोग घरों के बाहर जमा थे कि क्या होगा. इसी बीच टीम जब पहुंची, तो महिलाएं मोरचा संभालते हुए पुलिसकर्मियों से भिड़ गयीं. उनके साथ गाली-गलौज की, तो दशहत फैलाने के लिए पुलिस ने लाठी पटक कर उन्हें खदेड़ा. अफरा-तफरी व हंगामे के बीच दूसरे दिन भी अभियान चला. रविवार को लगभग 300 झोपड़ियों को ढाहने का काम किया गया. टीम में एसडीओ योगेंद्र सिंह, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुर बड़ाईक, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पटना सदर, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला के अलावा जिला से आये पुलिस बल , आलमगंज थाना का गश्ती दल व फायर ब्रिगेड भी शामिल था. विरोध व हंगामे के बीच बाद में सख्ती दिखा कर अभियान चलाया गया. पायलिंग का कार्य शुरू एसडीओ ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के साथ मिल कर अभियान चलाने व पायलिंग का कार्य भी साथ-साथ कराया जा रहा है ताकि दोबारा कब्जा होने पर प्रशासन की जवाबदेही नहीं होगी. इसके लिए ही अभियान के दरम्यान ही खाली करायी गयी जगहों पर पर्याप्त संख्या में श्रमिकों को रख पायलिंग व चहारदीवारी का निर्माण कराया जाना है. बताते चलें कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर पहले भी प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चला कर जमीन अस्पताल प्रशासन को सौंपी थी. ठंड में गरीबों के उजाड़ने की आलोचनापटना सिटी. पुनर्वास की व्यवस्था किये गये बगैर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की जमीन से इस ठंड में गरीबों के उजाड़ने की आलोचना नेताओं ने की है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मो अली, बृजनंदन मेहता व जनमुक्ति मोरचा के अध्यक्ष देवरत्न प्रसाद ने कहा कि गरीब विरोधी कार्रवाई प्रशासन बंद करे. न्यायालय के आदेश के आलोक में पहले इन लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाये, इसके बाद उजाड़ा जाये. उजाड़े गये लोगों से मिलने नेताओं का शिष्टमंडल गया था. इधर, माले नेताओं ने भी प्रशासन के अभियान की आलोचना की है. भाई-भौजाई के साथ दबंग कर रहे मारपीट पुलिस नहीं सुन रही फरियाद, एसएसपी के पास लगायी गुहार प्रतिनिधि, पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला बंगला पर मुहल्ले मे रहनेवाले राजेंद्र चौधरी की पुत्री ज्योति कुमारी ने भाई रोशन व भौजाई पिंकी देवी व मुहल्ले के कुछ लोगों पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. मालसलामी थाने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर उसने मां-बाप व खुद की रक्षा के लिए उसने वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से गुहार लगायी है. इसमें उसने कहा है कि भाई रोशन मुहल्ले के ही अशोक व भुल्ला के साथ मिल कर मां लक्ष्मी देवी पर मकान लिखने का दबाव बना रहा है, जिसका विरोध करने पर मारपीट करता है. मारपीट के दरम्यान ही मां से सोने की चेन व कान की बाली भी छीन ली. पीड़िता ने मारपीट की शिकायत मालसलामी थाना में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से मिली और न्याय की गुहार लगायी है. एसएसपी ने इस मामले में डीएसपी व थानाध्यक्ष को कार्रवाई का आदेश दिया है. विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला पटना सिटी. महेंद्रू स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन चेयरमैन नंदलाल सिंह ने किया. अध्यक्षता विद्यालय की निदेशक निशी दर्शन ने की. वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के साधन हैं. इससे बच्चों का सार्वांगीण विकास होता है. प्रदर्शनी में पीयूष, आदिल, कुंदन, श्रेया शर्मा, स्मृति आर्या, अभिषेक, घनश्याम, शौकत आदि बच्चों ने मॉडल की प्रस्तुति से लोगों को मुग्ध किया. कार्यक्रम में प्राचार्य रुस्तम सिंह, शिक्षक शरद कुमार, कुमार पुष्कर, श्रीकांत मिश्र, अमिताभ भट्टाचार्य, विनोद कुमार, अंजली सिंह, पूनम कुमारी आदि सक्रिय थे. सभा में दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. भारतीय मजदूर संघ की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रविवार को बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव के निधन पर दुख जताया गया. अध्यक्षता जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ने की. सभा में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार चरण सिंह, अनूप वर्णवाल, शत्रुघघ्न प्रसाद, रामसेवक, लल्लू शर्मा, देवी लाल व रामेश्वर प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें