नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन
नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन पटना. पीपुल्स कॉपरेटिव कमेटी हाल, कंकड़बाग में मां जगदंबे बचत व साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से वर्तमान विदाई वर्ष व नववर्ष के स्वागत सामारोह का आयोजन किया गया. समिति के सचिव केके दास ने बताया कि यह समिति सदस्यों को बचत की प्रेरणा देकर उनकी बचत को […]
नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन पटना. पीपुल्स कॉपरेटिव कमेटी हाल, कंकड़बाग में मां जगदंबे बचत व साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से वर्तमान विदाई वर्ष व नववर्ष के स्वागत सामारोह का आयोजन किया गया. समिति के सचिव केके दास ने बताया कि यह समिति सदस्यों को बचत की प्रेरणा देकर उनकी बचत को सुरक्षा व स्वावलंबन की दिशा देती है.