407 एएनएम की आज लॉटरी से होगी पोस्टिंग
407 एएनएम की आज लॉटरी से होगी पोस्टिंगप्रमंडलीय आयुक्त निकालेंगे लॉटरीसंवाददाता, पटना जिले में चयनित एएनएम की पोस्टिंग को लेकर सोमवार को लॉटरी निकाली जायेगी. लॉटरी कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल में होगा, जहां प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे. इस लॉटरी कार्यक्रम में सभी एएनएम को बुलाया गया है. अपनी पोस्टिंग के लिए प्रत्येक एएनएम […]
407 एएनएम की आज लॉटरी से होगी पोस्टिंगप्रमंडलीय आयुक्त निकालेंगे लॉटरीसंवाददाता, पटना जिले में चयनित एएनएम की पोस्टिंग को लेकर सोमवार को लॉटरी निकाली जायेगी. लॉटरी कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल में होगा, जहां प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे. इस लॉटरी कार्यक्रम में सभी एएनएम को बुलाया गया है. अपनी पोस्टिंग के लिए प्रत्येक एएनएम खुद परची निकालेंगी. पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.भ्रष्टाचार की शिकायत पर बना नियम : विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारी संगठनों की ओर से एएनएम की पोस्टिंग में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलों में लॉटरी से पोस्टिंग का निर्देश दिया था. इसके तहत छह जिलों में लगभग 900 एएनएम की पोस्टिंग होनी थी. पटना से पहले बक्सर, भाेजपुर, रोहतास और नालंदा में यह प्रयोग किया गया. 4 जनवरी को कैमूर में लॉटरी निकाली जायेगी. \\\\B