प्रधान सचिव का आदेश हवा में, कंट्रोल रूम से गायब रहे डॉक्टर
प्रधान सचिव का आदेश हवा में, कंट्रोल रूम से गायब रहे डॉक्टर- पीएमसीएच की इमरजेंसी से पहले शिफ्ट के डॉक्टर रहे गायब, मरीज हुए परेशान – इमरजेंसी के कंट्रोल रूम में होनी है 24 घंटे डॉक्टरों की तैनातीसंवाददाता, पटनापीएमसीएच की इमरजेंसी में इलाज बाधित नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन […]
प्रधान सचिव का आदेश हवा में, कंट्रोल रूम से गायब रहे डॉक्टर- पीएमसीएच की इमरजेंसी से पहले शिफ्ट के डॉक्टर रहे गायब, मरीज हुए परेशान – इमरजेंसी के कंट्रोल रूम में होनी है 24 घंटे डॉक्टरों की तैनातीसंवाददाता, पटनापीएमसीएच की इमरजेंसी में इलाज बाधित नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कंट्रोल रूम में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है. लेकिन, अस्पताल में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है. रविवार को पीएमसीएच की इमरजेंसी कंट्रोल रूम से डॉक्टर गायब पाये गये. पहले शिफ्ट में डॉक्टर नहीं होने के चलते कदमकुआं निवासी रवींद्र प्रसाद सिंह को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परिजन कुणाल ने बताया कि उन्हें हिमोफिलिया की दवा यानी फैक्टर की जरूरत थी, लेकिन नहीं मिल पायी. डॉक्टर नहीं होने के कारण इमरजेंसी के साथ-साथ सर्जरी और पीडिया वार्ड के मरीज भी परेशान रहे. कई डॉक्टरों ने राउंड भी नहीं लगाये. सूचना मिली तो आये इमरजेंसी इंचार्जपहले शिफ्ट में डॉ जसपाल की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, जब कंट्रोल रूम में वे नहीं मिले तो इसकी सूचना इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉ अभिजीत को दी गयी. इसके बाद वे कंट्रोल रूम पहुंचे और मरीजों की परेशानी दूर की.