सक्सि सग्मिा एक्सेलेंस हेल्थ केयर सम्मान से बढ़ा बिहार का गौरव :रालोसपा
सिक्स सिग्मा एक्सेलेंस हेल्थ केयर सम्मान से बढ़ा बिहार का गौरव :रालोसपा पटना. मधुबनी के अजय कुमार कर्ण को सिक्स सिग्मा एक्सलेंस अवार्ड मिलने पर रालोसपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान, राष्ट्रीय महा सचिव राज कुमार सिंह और पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने […]
सिक्स सिग्मा एक्सेलेंस हेल्थ केयर सम्मान से बढ़ा बिहार का गौरव :रालोसपा पटना. मधुबनी के अजय कुमार कर्ण को सिक्स सिग्मा एक्सलेंस अवार्ड मिलने पर रालोसपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान, राष्ट्रीय महा सचिव राज कुमार सिंह और पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा है कि इससे बिहार का सम्मान बढ़ा है. रालोसपा नेताओं ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को दिया जाने वाले इस अवार्ड को ‘ऑस्कर अवार्ड’ के समकक्ष माना जाता है. इस सम्मान को पा कर अजय कुमार कर्ण गरीब, वंचितों और विक्लांगों के सशक्तिकरण में और सक्रिय होंगे.