10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस खाई में गिरी, एमपी के 40 पर्यटक घायल

बस खाई में गिरी, एमपी के 40 पर्यटक घायल चालक के झपकी लेने से एनएच से 10 फुट खाईं में गिरी बस सात की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भरतीमांझा थाने के दानापुर के पास एनएच 28 पर हुआ हादसा चार धाम की यात्रा पर निकले थे मध्यप्रदेश के 45 पर्यटक फोटो न. […]

बस खाई में गिरी, एमपी के 40 पर्यटक घायल चालक के झपकी लेने से एनएच से 10 फुट खाईं में गिरी बस सात की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भरतीमांझा थाने के दानापुर के पास एनएच 28 पर हुआ हादसा चार धाम की यात्रा पर निकले थे मध्यप्रदेश के 45 पर्यटक फोटो न. 1 संवाददाता, गोपालगंज चार धाम की यात्रा पर निकले मध्यप्रदेश के 40 पर्यटक रविवार को सड़क हादसे में घायल हो गये. गोपालगंज के मांझा थाने के दानापुर के पास एनएच 28 पर पर्यटकों से भरी बस 10 फुट गहरी खाई में पलट गयी. टूरिस्ट बस में ड्राइवर समेत 45 पर्यटक सवार थे. इनमें सात की हालत गंभीर बतायी गयी है. उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गयी. मध्यप्रदेश के कटनी, उमरिया और सतना जिलों के 45 पर्यटक चार धाम की यात्रा पर निकले थे. कोलकाता, नेपाल से होकर गोरखपुर से झारखंड के देवघर जा रहे थे. मांझा थाने के दानापुर के पास ड्राइवर के झपकी लेने से बस सड़क किनारे दस फुट गहरी खाई में जा गिरी. हादसा रविवार की सुबह तीन बजे के करीब हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल मोहन लाल द्विवेदी, शिवजी, भइया लाल प्यासी, मीरा बाई, सुनैना देवी, राजमणि तिवारी तथा तीरथ प्रसाद को अस्पताल लाया गया. उधर, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने चिकित्सकों की टीम इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर दी. वहीं, इस हादसे के बाद से बस का चालक लापता है. पर्यटकों ने घटना के बाद चार धाम की यात्रा रद्द कर वापस घर जाने के लिए जिला प्रशासन से गाड़ी की व्यवस्था कराने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें