25 साल पूरे होने पर मिला सम्मान

25 साल पूरे होने पर मिला सम्मानडॉ मनीष मंडल को चुना गया संत माइकल हाइ स्कूल एलुमनी एसोसिएशन का अध्यक्ष1990 बैच के करीब 50 स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानितपटना. समाज में खुद के मुकाम को बुलंद कर साबित कर चुके लोगों का जमघट रविवार को संत माइकल हाइ स्कूल में लगा हुआ था. मौका था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:14 PM

25 साल पूरे होने पर मिला सम्मानडॉ मनीष मंडल को चुना गया संत माइकल हाइ स्कूल एलुमनी एसोसिएशन का अध्यक्ष1990 बैच के करीब 50 स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानितपटना. समाज में खुद के मुकाम को बुलंद कर साबित कर चुके लोगों का जमघट रविवार को संत माइकल हाइ स्कूल में लगा हुआ था. मौका था संत माइकल हाइ स्कूल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित एलुमनी मीट का. इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल के पुराने स्टूडेंट्स ने जम कर मस्ती की. देर रात तक संगीत के धुन पर पुराने दिनों में खोये लोग झूमे और गाये. शाम होते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में स्कूल से पास आउट हो चुके स्टूडेंट्स हंसी-मजाक और ठहाके लगाते हुए नजर आये. एलुमनी एसोसिएशन द्वारा 1990 बैच के करीब 50 स्टूडेंट्स व कई पुराने टीचरों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. इस दौरान एलुमनी एसोसिएशन का चुनाव भी हुआ, जिसमें डॉ मनीष मंडल को अध्यक्ष चुना गया. वहीं, डेवलपमेंट के लिए फंड की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. साथ ही स्कूल में स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के लिए हमेशा हेल्थ कैंप के साथ स्पोर्ट्स से संबंधित गतिविधियां चलती रहें इस बारे में भी बात की गयी. इस दौरान फादर पीटर ने संबोधित करते हुए कहा कि एलुमनी आगे आ रहे हैं. यह काफी खुशी की बात है. स्कूल से पास आउट स्टूडेंट्स देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर के अध्यक्ष शमायल अहमद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version