साइंस को आगे बढ़ाना है तो रिसर्च पर दें जोर

साइंस को आगे बढ़ाना है तो रिसर्च पर दें जोरनोट – फोटो- आॅल इंडिया सायंस टीचर्स एसोसिएशन का 46वां अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित संवाददाता, पटनाइंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई से साइंस को बढ़ावा नहीं मिलेगा. साइंस को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च वर्क पर जोर देना होगा. वैज्ञानिक सोच बच्चों में पैदा करनी होगी. शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:14 PM

साइंस को आगे बढ़ाना है तो रिसर्च पर दें जोरनोट – फोटो- आॅल इंडिया सायंस टीचर्स एसोसिएशन का 46वां अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित संवाददाता, पटनाइंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई से साइंस को बढ़ावा नहीं मिलेगा. साइंस को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च वर्क पर जोर देना होगा. वैज्ञानिक सोच बच्चों में पैदा करनी होगी. शिक्षकों में भी वैज्ञानिक सोच का विकास करना जरूरी है. शिक्षक को भी अपने स्तर पर प्रयोग करना चाहिए. इससे वैज्ञानिक सोच आयेगी. ये बातें प्रख्यात वैज्ञानिक डाॅ मानस बिहारी वर्मा ने कहीं. वे रविवार को ऑल इंडिया सायंस टीचर्स एसोसिएशन (एआइएसटीए) के 46वां अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन का आयोजन एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान में किया गया था. सम्मेलन के दूसरे दिन का आयोजन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में 28 दिसंबर को होगा. छोटे स्तर पर स्कूलों में हो वैज्ञानिक कार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि वैज्ञानिक सोच कोई अचानक से नहीं आती. यह अभ्यास की चीज है. स्कूल स्तर से ही इसकी शुरुआत की जा सकती है. छोटे-छोटे स्तर पर वैज्ञानिक कार्य स्कूली बच्चों से कराया जाना चाहिए. इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोच आयेगी. वहीं, एआइएसटीए के अध्यक्ष डाॅ राजमणि प्रसाद सिन्हा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से लगातार इस पर काम किया जा रहा है. शिक्षकों में वैज्ञानिक सोच लाकर ही हम स्कूली बच्चों को प्रेरित कर सकते हैं. सम्मेलन के दूसरे सत्र में जलवायु परिवर्तन का बिहार के जलस्रोत पर प्रभाव विषय पर एएन कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ एके घोष ने अपने विचार व्यक्त किये. दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर के लगभग तीन सौ शिक्षक शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिन्हा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, आॅक्सफेम इंडिया के प्रवींद्र कुमार प्रवीण आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version