प्रोत्साहन व जीवन बीमा राशि को लेकर आंदोलन करेंगी आंगनबाड़ी कर्मी
प्रोत्साहन व जीवन बीमा राशि को लेकर आंदोलन करेंगी आंगनबाड़ी कर्मीपटना. सीएम नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि और चार लाख की जीवन बीमा मृत्युपरांत दिये जाने की घोषणा की थी. लेकिन, वो अभी तक लागू नहीं हो सका. इस कारण अब राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय […]
प्रोत्साहन व जीवन बीमा राशि को लेकर आंदोलन करेंगी आंगनबाड़ी कर्मीपटना. सीएम नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि और चार लाख की जीवन बीमा मृत्युपरांत दिये जाने की घोषणा की थी. लेकिन, वो अभी तक लागू नहीं हो सका. इस कारण अब राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. यह घोषणा रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (एटक) के राज्य महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह ने की. केदार भवन में यूनियन की राज्य कमिटी की बैठक के दौरान महासचिव बिंदेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बजट घटाने के विरोध में 15 फरवरी, 2016 को संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें बिहार के 25 हजार सेविका-सहायिकाएं शामिल होंगी. बैठक में आंगनबाड़ी यूनियन का राष्ट्रीय महाधिवेशन अप्रैल के अंत में किये जाने पर भी सहमति बनी. मौके पर एटक के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रावती देवी, अनिता अंशु, नूतन कुमारी, सुषमा सिन्हा आदि मौजूद थे.